scorecardresearch
 

Amazon का बजट बाजार स्टोर लॉन्च, मोबाइल, TV, फ्रिज और दूसरे प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट

Amazon Budget Bazaar Store की घोषणा कर दी है. इसमें बायर्स 70 परसेंट तक का डिस्काउंट कई प्रोडक्ट्स पर ले सकते हैं.

Advertisement
X
Amazon
Amazon
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon Budget Bazaar Store की घोषणा कर दी है
  • इस सेल में बजट फोन की कीमत 6,799 रुपये से शुरू होती है
  • TV को इस सेल में 7,499 रुपये की शुरूआती कीमत में खरीदा जा सकता है

Amazon Budget Bazaar Store की घोषणा कर दी है. इसमें बायर्स 70 परसेंट तक का डिस्काउंट कई प्रोडक्ट्स पर ले सकते हैं. ये स्टोर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का हिस्सा है. इस सेक्शन से कस्टमर्स बजट और फीचर स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं. 

Advertisement

इस सेल में बजट फोन की कीमत 6,799 रुपये से शुरू होती है जबकि फीचर फोन को 649 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस सेल में 60 परसेंट तक का डिस्काउंट TV और एप्लायंसेज पर ले सकते हैं. इसमें 70 परसेंट तक का डिस्काउंट इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर दिया जा रहा है. 

TV को इस सेल में 7,499 रुपये की शुरूआती कीमत में खरीदा जा सकता है. वॉशिंग मशीन को इस सेल में 6,790 रुपये की शुरूआती कीमत पर बेचा जा रहा है. कस्टमर्स को OnePlus, Samsung, Xiaomi, OPPO, Tecno, Bosch, Godrej, IFB, LG, Whirlpool और दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर भी छूट दी जा रही है. 

इसके अलावा कस्टमर्स नो-कॉस्ट EMI और पे ऑन डिलीवरी ऑप्शन का फायदा एडिशनल बेनिफिट्स जैसे एक्सटेंडेड वारंटी के साथ ले सकते हैं. प्राइम मेंबर्स को 6 महीने तक फ्री-स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी ऑफर दिया जाता है. 

Advertisement

फ्री-स्क्रीन रिप्लेसमेंट, पे ऑन डिलीवरी ऑप्शन और टोटल प्रोटेक्शन प्लान की कीमत 199 रुपये से शुरू होती है. इसमें 10 दिन के लिए रिप्लेसमेंट गारंटी भी दी जाती है.
 

Advertisement
Advertisement