scorecardresearch
 

Amazon पर बंपर ऑफर, कई हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा MacBook Air M2, जानिए डिटेल्स

MacBook Air M2 Discount Offer: ऐमेजॉन पर फिलहाल कोई खास सेल नहीं चल रही है, लेकिन इस पर कुछ प्रोडक्ट्स पर बेहद आकर्षक ऑफर मिल रहा है. ऐसा ही एक ऑफर MacBook Air M2 पर मिल रहा है. इस लैपटॉप को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
MacBook Air M2 पर मिल रहा कई हजार रुपये का डिस्काउंट (फोटो-unsplash)
MacBook Air M2 पर मिल रहा कई हजार रुपये का डिस्काउंट (फोटो-unsplash)

Amazon पर कई प्रोडक्ट्स आकर्षक कीमत पर मिल रहे हैं. वैसे तो प्लेटफॉर्म पर फिलहाल कोई बहुत बड़ी सेल नहीं चल रही, लेकिन कुछ डिवाइसेस पर ऑफर जरूर मिल रहे हैं. ऐसा ही एक ऑफर MacBook Air M2 पर मिल रहा है. इस लैपटॉप को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. 

Advertisement

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आप इस डिवाइस को 1 लाख रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. आइए जानते हैं MacBook Air M2 पर मिल रहे डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स की डिटेल्स. 

कितना मिल रहा है डिस्काउंट? 

MacBook Air M2 पर 14,400 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इस डिस्काउंट के बाद लैपटॉप ऐमेजॉन पर 1,05,500 रुपये में उपलब्ध है. इस डिवाइस का ओरिजनल प्राइस 1,19,900 रुपये है. कस्टमर्स इस डिवाइस पर और भी बचत कर सकते हैं. 

लैपटॉप पर 6000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है. ये ऑफर HDFC Bank कार्ड्स पर है, जिसके बाद डिवाइस की कीमत घटकर 99,500 रुपये हो जाती है.

ऐपल प्रोडक्ट्स पर कम ही मौकों पर इस तरह का डिस्काउंट मिलता है. ये ऑफर और डिस्काउंट MacBook Air M2 के 8GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज वाले वेरिएंट पर मिल रहा है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

MacBook Air M2 में 13.6-inch का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है. इसमें ऐपल का पावरफुल M2 प्रोसेसर दिया गया है. पिछले मॉडल के मुकाबले ये वेरिएंट 25 परसेंट ज्यादा ब्राइट है. इसमें आपको MacOS Monterey मिलता है. डिवाइस 1080p HD कैमरा के साथ आता है. लैपटॉप में 4 स्पीकर दिए गए हैं. 

मैकबुक एयर में Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है. पोर्ट्स की बात करें तो इसमें USB टाइप-सी/ Thunderbolt 4 पोर्ट दिया गया है. ऐपल के फोन में भले ही आपको 3.5mm जैक ना मिलता है, तो लेकिन इस लैपटॉप में जरूर मिलेगा.

डिवाइस मैजिक की-बोर्ड और फोर्स टच ट्रैकपैड के साथ आता है. इसे पावर देने के लिए 67W का USB टाइप-सी पावर एडॉप्टर दिया गया है. इसे आप चार कलर ऑप्शन- मिड नाइट, सिल्वर, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement