scorecardresearch
 

Amazon Mango Sale: डिस्काउंट के साथ खरीदें आम, केवल 2 से 3 घंटे में होगी डिलीवरी

Amazon Fresh पर मैंगो सेल शुरू हो गई है. इसमें आम की कई वैरायटी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. Amazon Fresh रिजनल आम की वैरायटी भी बेच रहा है.

Advertisement
X
Amazon Fresh
Amazon Fresh
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon Fresh बेचता है ग्रोसरी आइटम्स
  • कंपनी का दावा 2-3 घंटे में मिलेगी डिलीवरी

गर्मी का मौसम आ चुका है. गर्मी के साथ आम का भी सीजन शुरू हो जाता है. Amazon Fresh ने इसको देखते हुए Mango Fiesta की घोषणा की है. इसमें वीकेंड पर डील्स दी जाएगी और ये सेल मई 2022 तक चलेगी. कंपनी ने कहा इसमें कस्टमर्स के पास हाई-क्वालिटी और फ्रेश आम लेने का मौका रहेगा. 

Advertisement

कस्टमर्स Safeda, Banganpally, Badami, Sindhura, Thotapuri, Alphonso और दूसरे आम की वैरायटी को Amazon Fresh से खरीद सकते हैं. Amazon Fresh रिजनल आम की वैरायटी जैसे Karnataka Alphonso, Kalapad और Raspuri को बेंगलुरू में उपलब्ध करवाएगा. 

ये भी पढ़ें:- Xiaomi 12 Pro के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होगा Mi Pad 5, जानें फ़ीचर्स

जबकि कोलकाता के कस्टमर्स Gulabkhas और Perculman आम को खरीद सकते हैं. कस्मटर्स Amazon के Collection Center से Ratnagiri Alphonso, Devghad Alphonso, Organic Alphonso और प्रीमियम केसर जैसे ऑथेंटिक मैंगो को खरीद सकते हैं. 

इसमें कस्मटर्स को डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. कस्टमर्स 10 परसेंट का एडिशनल डिस्काउंट बैंक ऑफर, कैशबैक और रिवॉर्ड्स Fiesta के दौरान ले सकते हैं. बैंगलुरू, दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा, अहमदाबाद, मैसूर, जयपुर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, कोलकाता और चंडीगढ़ सहित टॉप 15+ शहरों में ग्राहक हाई-क्वालिटी फ्रेश आम खरीद सकते हैं. 

Advertisement

कंपनी ने दावा किया है कि इन शहरों में यूजर्स को 2 से 3 घंटे में आम घर तक पहुंचा दिया जाएगा. ये सर्विस सुबह 6 बजे से आधी रात तक उपलब्ध रहेगी. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे ही आम मंगवाना चाहते हैं तो आप Amazon Fresh से इसे खरीद सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement