लैपटॉप अब रोज की जरूरत का डिवाइस बन चुका है. इससे आप ऑनलाइन क्लास से लेकर ऑफिस तक का काम कर सकते हैं. लैपटॉप को एंटरटेनमेंट के तौर पर भी यूज किया जा सकता है. अमेरिकन ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पर अभी ग्रे इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है. इसमें लैपटॉप्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ऐमेजॉन सेल में Acer Swift 3 लैपटॉप पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में इस पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के अलावा आप पुराने लैपटॉप को एक्सचेंज करके 18,100 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट ले सकते हैं. अगर आप एक नया लैपटॉप लेना चाहते हैं तो काफी बढ़िया मौका है.
Acer Swift 3 की ओरिजिनल कीमत 89,999 रुपये रखी गई थी. इसे सेल में अभी 59,999 रुपये में बेचा जा रहा है. Acer Swift 3 का बॉडी एल्युमीनियम और मैग्नीशियम से बना है. इसका वजन केवल 1.2KG है. इसका डिजाइन स्लीक और स्लिम है.
Acer Swift 3 लैपटॉप में AMD Ryzen 5 5500U हेक्सा-कोर प्रोसेसर 8GB DDR4 रैम के साथ दिया गया है. इसमें 512GB SSD दिया गया है. ये AMD Radeon ग्राफिक्स के साथ आता है.
इस लैपटॉप में 14-इंच Full HD IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेज्योलूशन 1920x1080p है. इसका हाई पीक ब्राइटनेस 300 nits तक है. इसमें पहले से Windows home 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसमें 48Wh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है ये 12 घंटे तक चलती है.