Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत 3 अक्टूबर से हुई थी और ये सेल इस पूरे महीने जारी रहेगी. आपको बता दें हर साल फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन द्वारा मेगा सेल का आयोजन किया जाता है. इन सेलों में ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाते हैं. ऐसी ही एक अच्छी डील Apple के टैबलेट पर दी जा रही है.
ऐमेजॉन पर ढेरों स्मार्टफोन्स, स्मार्टवॉच और टैबलेट्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसी सेल में ग्राहक 2020 iPad Air 4th जनरेशन को 46,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इस iPad के 64GB WiFi वेरिएंट को 54,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. यानी ग्राहकों को 8 हजार रुपये की बड़ी छूट का फायदा दिया जा रहा है.
ग्राहक चाहें तो इसे 40,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. ऐसा हो सकेगा एक्सचेंज ऑफर के तहत. यानी ग्राहकों पुराने टैबलेट को एक्सचेंज कर 13,650 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इसी तरह अगर Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए इसे खरीदेंगे तो ग्राहकों को यहां 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा. इससे टैबलेट की कीमत घटकर 46,150 रुपये हो जाएगी.
2020 iPad Air 4th gen को 46,990 रुपये में एक बेहतर डील कहा जा सकता है क्योंकि ये मार्केट के सबसे प्रैक्टिकल और पावरफुल टैबलेट्स में से एक है. इस टैबलेट में 10.9-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है.
साथ ही ये टैबलेट A14 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है. इसके फ्रंट में 7MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है. वहीं, 12MP का कैमरा रियर में दिया गया है. ग्राहक इस iPad को सिल्वर, स्पेस ग्रे, रोज़ गोल्ड, ग्रीन और स्काई ब्लू वाले कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.