Amazon पर Extra Happiness Days डील चल रही है. इस डील को Amazon की Great Indian Festival सेल में पेश किया गया है. इसके अलावा यूजर्स को एक्सिस बैंक, सिटी बैंक और ICICI बैंक कार्ड्स के साथ 10 परसेंट की इंस्टैंट छूट भी दी जा रही है.
Amazon Extra Happiness Days सेल में आप Samsung, Xiaomi, iQoo, Realme और Redmi जैसे ब्रांड्स के फोन्स पर भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में हम यहां बता रहे हैं.
Realme Narzo 50 Pro 5G
Amazon से आप काफी कम कीमत पर Realme Narzo 50 Pro 5G को खरीद सकते हैं. इस फोन को सेल के दौरान 16,649 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है.
Samsung Galaxy S22
सेल में Samsung के प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S22 को भी काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. इस स्मार्टफोन को ऐमेजॉन सेल के दौरान 50 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है. इसमें Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है.
Xiaomi 11T Pro
Xiaomi 11T Pro पर भी कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है. इस सेल में Xiaomi 11T Pro को 34,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा सभी बैंक कार्ड पर कंपनी 6000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है.
Redmi 9 Activ
ऐमेजॉन की इस सेल में Redmi 9 Activ को भी काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये कंपनी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. सेल के दौरान इस फोन को 8,099 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन 13-मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है.
iQoo Z6 Pro 5G
कंपनी गेमिंग स्मार्टफोन iQoo Z6 Pro 5G पर भी डिस्काउंट दे रही है. सेल में आप काफी सस्ते में इस फोन को खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन की इस सेल में iQoo Z6 Pro 5G को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी इस पर बैंक डिस्काउंट भी दे रही है.