Amazon पर Great Indian Festival सेल चल रही है. इस सेल में लैपटॉप्स समेत कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में गेमिंग लैपटॉप्स को भी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. अगर आप एक गेम खेलने के लिए एक बढ़िया लैपटॉप लेना चाहते हैं तो इस सेल में बढ़िया मौका है.
एक बढ़िया गेमिंग लैपटॉप में ना सिर्फ अच्छे स्पेसिफिकेशन्स दिए जाते हैं बल्कि गेम का भी बढ़िया परफॉर्मेंस हमें देखने को मिलता है. इसी तरह के एक गेमिंग लैपटॉप Asus TUF Gaming F15 को काफी अच्छी डील पर बेचा जा रहा है.
इस गेमिंग लैपटॉप में GTX 1650 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है. ये ऐमेजॉन पर अभी केवल 57,990 रुपये में उपलब्ध है. इसकी कीमत पहले साइट पर 83,990 रुपये थी.
इस गेमिंग लैपटॉप में 15.6-इंच का LED-backlit FHD डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इस ग्राफिक्स काफी स्मूद चलता है. इसमें Intel Core i5-10300H प्रोसेसर दिया गया है. इस लैपटॉप में 8GB DDR4 रैम दिया गया है.
ये लैपटॉप 512GB SSD के साथ आता है. इसमें Nvidia GeForce GTX 1650 ग्राफिक्स कार्ड 4GB VRAM के साथ मिलता है. ये लैपटॉप विंडोज 11 पर अपग्रेड हो सकता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ काफी अच्छी है और 10 घंटे तक का बैकअप दे सकती है.