Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जारी है. इस दौरान टीवी, स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे कई प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. बहरहाल आप अगर नया स्मार्ट TV खरीदने की सोच रहे हैं. तो हम यहां आपको एक अच्छी डील के बारे में बताने जा रहे हैं. ये डील है Vu के 55-इंच स्मार्ट TV पर. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
ऐमेजॉन पर Vu 55-inch 4K TV की बिक्री 38,999 रुपये में की जा रही है. इस टीवी की वास्तविक कीमत 56,000 रुपये है. इतना ही नहीं Citibank क्रेडिट कार्ड Non-EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए ग्राहक 1,500 रुपये तक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ भी ले सकते हैं. इसी तरह ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स 750 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इन सबके अलावा ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,870 रुपये तक भी फायदा उठा सकते हैं.
Vu Smart TV के फीचर्स की बात करें तो इसमें 3840x2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 55-इंच 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले मिलता है. इस टीवी में सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स और गेमिंग कंसोल के लिए 3 HDMI पोर्ट्स दिए गए हैं. वहीं, हार्ड ड्राइव्स और दूसरे USB डिवाइस सेट करने के लिए इसमें 2 USB पोर्ट्स भी दिए गए हैं.
Vu 55-इंच 4K TV में Dolby Audio, DTS Virtual-X, सराउंड साउंड, TruBass HDX और TruSurround X सपोर्ट के साथ 30W स्पीकर्स दिए गए हैं. ये Android Pie 9.0 पर चलता है. साथ ही इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और YouTube, Netflix, Prime Video और Hotstar जैसे ऐप्स का भी सपोर्ट दिया गया है.