scorecardresearch
 

जल्द शुरू होने वाली है Amazon Great Indian Festival Sale, इन गेमिंग स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट

Amazon Great Indian Festival Sale जल्द शुरू होने वाली है. इस सेल में iQOO के भी कई स्मार्टफोन्स को बंपर छूट के साथ बेचा जाएगा. हालांकि, कंपनी अपनी किकस्टार्टर सेल में भी काफी कम कीमत पर iQOO के फोन्स को बेच रही है. इन फोन्स को आप बंपर छूट के साथ Amazon से खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
iQOO 9 Pro 5G
iQOO 9 Pro 5G

Amazon Great Indian Festival Sale 2022 जल्द शुरू होने वाली है. Amazon की इस सेल में कई प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ बेचा जाएगा. इस सेल में स्मार्टफोन्स को भी बेहद ही कम कीमत पर सेल किया जाएगा. Amazon Great Indian Festival Sale की शुरुआत 23 सितंबर से शुरू होगी. 

Advertisement

ऐमेजॉन की ये सेल 23 अक्टूबर तक चल सकती है. हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से सेल खत्म होने को लेकर कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गई है. इस Amazon Great Indian Festival Sale में iQOO के भी कई फोन्स को छूट के साथ बेचा जाएगा. 

iQOO Z6 Pro 5G पर भी भारी छूट

कंपनी ने इसको लेकर जानकारी शेयर की है. इसमें बताया गया है Amazon सेल के दौरान किन iQOO के स्मार्टफोन्स को छूट के साथ बेचा जाएगा. इसमें बताया गया है कि किक-स्टार्टर डील लाइव हो चुकी है. ऐसे में iQOO Z6 Pro 5G को कंपनी 27,990 रुपये की जगह 17,990 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें 66W FlashCharge का सपोर्ट दिया गया है.

किक-स्टार्टर डील में iQOO 9 5G को भी  छूट के साथ बेचा जा रहा है. इस फोन को 49,990 रुपये की जगह 35,990 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा ऐमेजॉन सेल के दौरान भी कई फोन्स को बंपर छूट के साथ बेचा जाएगा. यहां पर उन फोन्स के बारे में भी बता रहे हैं.

Advertisement

iQOO 9T 5G पर भी डिस्काउंट

Amazon Sale के दौरान iQOO 9T 5G को भी भारी छूट के साथ बेचा जाएगा. इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी कीमत सेल के दौरान 46,999 रुपये होगी. इसके अलावा iQOO Z6 5G को आप 19,999 रुपये की जगह 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. 

सेल के दौरान iQOO 9 Pro 5G को भी भारी छूट के साथ बेचा जाएगा. इस फोन को आप 56,990 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि iQOO 9SE 5G को सेल के दौरान केवल 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 120Hz AMOLED स्क्रीन दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement