Amazon और Flipkart पर साल की सबसे बड़ी सेल शुरू हो गई हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर Amazon Great Indian Festival Sale और Flipkart Big Billion Days Sale चल रही है. 27 सितंबर से शुरू हुई इन सेल्स में हिस्सा लेकर आप कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट प्लस और VIP मेंबर्स को सेल का एक्सेस एक दिन पहले मिल गया था. वहीं Amazon Prime यूजर्स भी एक दिन पहले यानी 26 सितंबर से ही सेल को एक्सेस कर पा रहे थे. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे खास ऑफर्स की डिटेल्स.
Amazon Flipkart Sale Updates:
- Flipkart Sale में Apple MacBook Air M2 को आप आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. सेल में ये डिवाइस 66,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये कीमत सभी ऑफर्स के बाद की है. वहीं OnePlus Pad को आप सेल से 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
- Amazon पर MacBook M1 बेहद सस्ता मिल रहा है. ये बेहतरीन लैपटॉप है और अगर आपके पास 50 हजार का बजट है तो इस कीमत पर ये लैपटॉप बेस्ट है.
- M1 चिपसेट वाला MacBook डेली टास्क से लेकर बेसिक एडिटिंग तक के लिए बेहतरीन है. काफी फास्ट है और इसमें कुछ सालों तक आपको नया अपडेट मिलता रहेगा. 50 हजार रुपये के स्गमेंट में इससे बेहतर मार्केट में कोई दूसरा लैपॉप नहीं है.
- अगर आप TWS खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो Amazon पर बेहतरीन ऑफर मिल रहा है. इस प्लेटफॉर्म से Samsung Galaxy Buds FE को आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. ये डिवाइस लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है. इसके अलावा आप Sony के TWS को भी आकर्षक कीमत पर खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें: मिस ना करें Amazon Sale में TWS पर ये डिल्स, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा
- दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से आप लैपटॉप को सस्ते में खरीद सकते हैं. कुछ लैपटॉप्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. आप 10 हजार रुपये की कीमत में भी लैपटॉप खरीद पाएंगे. हालांकि, इस बजट में आपको क्रोमबुक का विकल्प मिलेगा.
- इस सेल में स्मार्ट टीवी पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहा है. आप Thomson के विभिन्न स्मार्ट टीवी को आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा Coocaa के स्मार्ट टीवी पर भी ऑफर है. अगर आप कम बजट में बड़ी स्क्रीन चाहते हैं, तो इन ब्रांड्स पर जा सकते हैं.
- वहीं प्रीमियम ब्रांड्स की बात कर रहे हैं तो सेल में LG, Samsung, Sony और दूसरे ब्रांड्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. इसका आप फायदा उठा सकते हैं.
- Flipkart Sale की आखिरी तारीख भी सामने आ गई है. 27 सितंबर से शुरू हुई Flipkart Big Billion Days Sale अगले महीने की 6 तारीख यानी 6 अक्टूबर को खत्म हो रही है.
- Flipkart Sale से आप iPad 9th Gen को आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. ये डिवाइस सेल में 19,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. ये कीमत iPad के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस पर आपको 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड इस्तेमाल करने पर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: 20 हजार से कम में मिल रहा iPad, Flipkart Sale में बंपर ऑफर
- दोनों ही प्लेटफॉर्म पर सेल शुरू हो गई है. अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon पर iPhone 13 आकर्षक कीमत पर मिल रहा है.
- इस फोन को आप 40,499 रुपये की आकर्षक कीमत पर Amazon से खरीद सकते हैं. वैसे तो ये फोन 37 हजार रुपये तक के बजट में बिका है, लेकिन फिलहाल ये 40499 रुपये में मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: सस्ते में मिलेगा OnePlus का ये 5G फोन, Amazon Sale में ऑफर
- इसके अलावा आप OnePlus Nord CE 4 को 21,99 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन के साथ OnePlus Nord Buds 2r फ्री मिल रहे हैं.
- हाल में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M35 5G को भी आप कम कीमत पर खरीद पाएंगे. ये फोन Amazon Sale में 13,749 रुपये तक की कीमत पर मिल रहा है.
- आप 10 हजार रुपये के बजट में iQOO Z9x 5G को खरीद सकते हैं. इसके अलावा Samsung Galaxy M15 Prime Edition को आप 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Flipkart और Amazon Sale शुरू, iPhone से TV तक पर मिलेगा डिस्काउंट
- सेल में Honor 200 पर भी डील मिल रही है. ये फोन 24,999 रुपये में मिलेगा.
- वहीं Flipkart पर भी आपको कई आकर्षक डील्स मिल रही हैं. आप iPhone 15 सीरीज को अब तक के बेस्ट ऑफर्स के साथ इस प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
- आप Flipkart BBD Sale से iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को खरीद सकते हैं.
- ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आप iPhone 15 को 49,999 रुपये में खरीद पाएंगे. ये फोन 54,999 रुपये में लिस्ट है. इस पर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट HDFC कार्ड पर और 1500 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफ मिल रहा है.
- वहीं iPhone 15 Plus को सभी डिस्काउंट के बाद 61,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट, Amazon Sale में 40 हजार हुई कीमत
- iPhone 15 Pro को आप 89,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि iPhone 15 Pro Max इस सेल में 1,09,999 रुपये में मिल रहा है.
- iPhone के अलावा आप Google Pixel 8 को आप आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. ये फोन Flipkart Sale में 31,999 रुपये में मिल रहा है.
- Pixel 9 पर भी डिस्काउंट है. आप इस फोन को 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Pixel 9 Pro Fold को आप 1,44,999 रुपये में खरीद पाएंगे.