scorecardresearch
 

Amazon Sale में बंपर ऑफर, सस्ते में खरीद सकेंगे कई आइटम, ये अभी किकस्टार्टर है

Amazon Sale: नया टीवी खरीदना हो या फिर स्मार्टफोन, Amazon पर जल्द ही Great Indian Festival Sale शुरू होने वाली है. इस सेल से पहले कंपनी ने Kickstarter Sale का ऐलान किया है, जिसमें आपको कई आकर्षक ऑफर मिलते हैं. इस सेल में आपको टीवी, स्मार्टफोन और रेफ्रिजरेटर समेत कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Amazon Sale में बंपर ऑफर
Amazon Sale में बंपर ऑफर

Amazon Great Indian Festival Sale 2022 जल्द ही शुरू होने वाली है. कंपनी इस महीने ही नई सेल शुरू कर सकती है, जिसमें आपको कई आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म हर साल सितंबर/अक्टूबर महीने में Great Indian Festival Sale आती है. ये कंपनी की एनुअल सेल्स में से एक है, जिसमें कई बड़े डिस्काउंट ऑफर मिलते हैं. 

Advertisement

इस सेल से पहले कंपनी ने Kickstarter Deals को लाइव कर दिया है. भले ही Amazon ने अभी तक सेल डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आप किकस्टार्टर सेल का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस Kickstarter Sale और Amazon Sale में क्या कुछ खास होगा. 

Amazon Sale से जुड़ी खास बातें 

Great Indian Festival Sale में आपको कई आकर्षक डिस्काउंट मिलेंगे. यहां आप टीवी से लेकर स्मार्टफोन तक को अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकेंगे. वहीं Kickstarter सेल की बात करें तो इसमें आपको चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर ऑफर मिल रहा है. कंपनी ने इसकी माइक्रो साइट लाइव कर दी है जिस पर जाकर आप ऑफर्स को चेक कर सकते हैं. 

Kickstarter Sale में आप Oppo A54 को 9,891 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. इसके अलावा Realme 50i पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. Redmi 9 Activ पर भी ऑफर है. सेल में होम अप्लयांस पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. यहां से आप 11490 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्रिज खरीद सकेंगे. इस पर EMI ऑफर भी मिल रहा है.

Advertisement

Amazon Sale में मिल रहे कार्ड ऑफर 

इस सेल में आपको SBI कार्ड पर ऑफर मिलेगा. अगर आपके पास SBI कार्ड है तो आप Kickstarter Deals और Amazon Great Indian Festival Sale में 10 परसेंट इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इस डिस्काउंट को लेकर कुछ शर्तें भी हैं. 

Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मोबाइल फोन कैटेगरी में डिस्काउंट के लिए आपको कम से कम 5000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी. वहीं सेल में एक कार्ड पर आपको मैक्सिमम 1750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा कंज्यूमर्स 1500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट 30 हजार रुपये से ज्यादा की खरीद पर पा सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement