scorecardresearch
 

आलसी लोगों के लिए बना है यह प्रोडक्ट, सोते-सोते होगी पढ़ाई! सिर्फ इतने रुपये है कीमत

Lazy Glasses: ऑनलाइन मार्केट प्लेस कई तरह के प्रोडक्ट्स से भरा पड़ा है. यहां आपको कई ऐसे प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं, जिनकी आपने सिर्फ कल्पना की होगी. ऐसा ही एक प्रोडक्ट Lazy Glasses हैं. ऐमेजॉन से आप इस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं. इसकी खासियत तो ऐसी है कि आप लेटे लेटे पढ़ाई से लेकर टीवी तक देख सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
आलसी लोगों के लिए बना है ये प्रोडक्ट
आलसी लोगों के लिए बना है ये प्रोडक्ट

मार्केट में कई ऐसे गैजेट्स हैं, जो कमाल के फीचर्स के साथ आते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर अगर आप सर्च करने निकलेंगे, तो आपको ऐसे-ऐसे गैजेट्स मिलेंगे, जिनके बारे में आपने कभी ना कभी सोचा होगा. ऐसा ही एक प्रोडक्ट हमारे हाथ लगा, जो अनोखा और अफोर्डेबल दोनों है.

Advertisement

कई बार आपने ऐसे चश्मे की कल्पना की होगी, जिसकी मदद से आप सोते हुए भी कुछ पढ़ या फिर देख सकें. हमें ऐसा एक प्रोडक्ट मिला है, जो बेहद कम कीमत पर आता है.

इस चश्मे की मदद से आप सोए-सोए पढ़ाई कर सकते हैं. आप चाहें तो टीवी भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको किसी बैटरी या चार्जिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत और फीचर्स. 

क्या है प्रोडक्ट? 

हम बात कर रहे हैं Lazy Glasses की. Amazon पर उपलब्ध यह प्रोडक्ट बेहद कम कीमत पर आता है. इसे House of Quirk ने तैयार किया है. यह चश्मा भी किसी दूसरे चश्मे जैसा ही है. इसमें सिर्फ ग्लास का फर्क है. जहां एक सिंपल चश्मे में फ्लैट ग्लास मिलता है. वहीं इस खास चश्मे में आपको हॉरिजोंटल रिम मिलती है. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

इसका इस्तेमाल करके आप ना सिर्फ लेटे-लेटे कुछ पढ़ सकते हैं. बल्कि आप टीवी भी देख सकते हैं. इसका इस्तेमाल कर आप लेटे हुए लैपटॉप भी यूज कर पाएंगे. ऐमेजॉन पर मौजूद इस प्रोडक्ट को आप 599 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. आपको ऐसे कई दूसरे ऑप्शन भी मिल जाएंगे. 

इसमें आपको हाई-डेफिनेशन ऑप्टिकल प्रिज्म मिलता है. Glasses वन-इन-वन नैसल ब्रैकेट डिजाइन के साथ आता है. इसे आप अपने मौजूदा चश्मे के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप लेटे-लेटे कोई कंटेंट एंजॉय करना चाहते हैं, तो इस प्रोडक्ट को ट्राई कर सकते हैं. वैसे ऑनलाइन मार्केट प्लेस से कुछ भी खरीदने से पहले आपको उसके यूजर रिव्यू जरूर पढ़ लेने चाहिए. इससे आपको प्रोडक्ट की ओरिजनल कंडीशन का पता चलेगा. 

Advertisement
Advertisement