scorecardresearch
 

Amazon पर चल रही बंपर सेल, सस्ते में मिल रहे इलेक्ट्रॉनिक आइटम, 80% तक का है डिस्काउंट

Amazon Mega Electronics Days Sale के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं. यहां Laptop, Smartwatch, Tablet, TWS आदि को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. साथ ही बैंक ऑफर्स भी है. सेल में 80 पर्सेंट तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. हाल में प्लेटफॉर्म पर रिपब्लिक डे सेल खत्म हुई है.

Advertisement
X
Amazon पर नई सेल लाइव, मिल रहे हैं कई अच्छे ऑफर्स. (फोटोः सांकेतिक है)
Amazon पर नई सेल लाइव, मिल रहे हैं कई अच्छे ऑफर्स. (फोटोः सांकेतिक है)

Amazon पर Great Republic Day Sale के बाद नई सेल शुरू हो गई है. हम बात कर रहे हैं Mega Electronic Days सेल की जो 28 जनवरी को खत्म होगी. इस सेल में कई प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच और TWS तक शामिल हैं. यहां 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट का बेनेफिट्स उठाया जा सकता है.
 
इस सेल में बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. इसमें HDFC Bank और बंधन बैंक का ऑफर लिस्टेड है. दोनों ही 10 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहे हैं. आइए इस सेल के ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं.  

Advertisement

लैपटॉप पर मिल रहा 40% का डिस्काउंट 

Amazon Sale में लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, लैपटॉप पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में कई बड़े और नामचीन ब्रांड के लैपटॉप मौजूद हैं. यहां Dell, HP और Asus ब्रांड के लैपटॉप पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः Samsung ने भारत में खोला पहला ऑफलाइन फ्लैगशिप स्टोर, ऐपल के सबसे बड़े स्टोर के है पास 

टैबलेट पर भी मिल रहा डिस्काउंट 

Amazon Sale के दौरान टैबलेट को भी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस सेल में 60 पर्सेंट तक के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. यहां सैमसंग, लेनोवो और कई ब्रांड के प्रोडक्ट लिस्टेड हैं. 

ये भी पढ़ेंः ना Flipkart और ना Amazon, अब यहां शुरू हुई Republic Day Sale, मिल रहा 70% तक का डिस्काउंट 

स्मार्टवॉच पर मिल रही 80% की छूट

Amazon Mega Electronic Days सेल के दौरान स्मार्टवॉच को भी सस्ते में सस्ते में खरीदने का चांस मिल रहा है. यहां Apple, Samsung समेत कई ब्रांड के स्मार्टवॉच को डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया गया. कई स्मार्टवॉच पर 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट लिस्टेड है.TWS, Earbuds और साउंडबार आदि को इस सेल से खरीद सकते हैं. अभी यह प्रोडक्ट डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement