Amazon पर अभी Mobile Savings Days सेल चल रही है. इस सेल में कई स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंज्यूमर्स को iPhones पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
iPhone 13 सीरीज पर है बंपर डिस्काउंट
इस सेल में आप iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max पर बंपर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. सबसे ज्यादा डिस्काउंट iPhone 13 पर दिया जा रहा है. इसके बेस मॉडल पर बंपर छूट मिल रही है. आपको बता दें कि इसके बेस मॉडल में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
पिछले साल हुआ था ये फोन लॉन्च
इसे भारत में पिछले साल 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसे अब बंपर डिसकाउंट के साथ उपलब्ध करवाया गया है. iPhone 13 के 128GB स्टोरेज मॉडल को आप Amazon Mobile Savings Days सेल के दौरान 69,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
बैंक कार्ड पर दी जा रही है छूट
इसके अलावा इस पर बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. कस्टमर्स को 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट (750 रुपये तक) का क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी सेलेक्टेड बैंक कार्ड के EMI ट्रांजैक्शन पर भी डिस्काउंट दे रही है.
Prime Members को एडिशनली ज्यादा ऑफर्स दिए जा रहे हैं. कंपनी का दावा है कि प्राइम मेंबर्स 20 हजार रुपये तक की बचत इससे कर सकते हैं. इसमें 6-महीने तक का फ्री-स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एडिशनल 3-महीने के लिए No Cost EMI HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को दिया जा रहा है.
कस्टमर्स को सेलेक्टेड स्मार्टफोन्स के साथ एडिशनल डिस्काउंट कूपन के जरिए भी दिया जा रहा है. Apple iPhone के अलावा 40 परसेंट तक का डिस्काउंट OnePlus, Xiaomi, Samsung, iQOO, Tecno, OPPO, Realme और Vivo जैसे ब्रांड्स पर दिए जा रहे हैं.