scorecardresearch
 

Amazon Offer: सस्ता AC खरीदना है? Summer Sale में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए कीमत

Amazon AC Offer: नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो Amazon Sale का फायदा उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर समर सेल शुरू हो गई है. इसमें एयर कंडीशनर पर बैंक डिस्काउंट के साथ EMI ऑप्शन भी मिल रहा है. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे ऑफर की डिटेल्स.

Advertisement
X
Amazon AC Offer
Amazon AC Offer
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon पर 4 मई से शुरू हुई है नई सेल
  • ICICI बैंक, Kotak और RBL बैंक कार्ड पर मिल रहा डिस्काउंट
  • EMI पर भी खरीद सकते हैं Inverter AC

Amazon पर आज यानी 4 मई से Summer Sale शुरू हो चुकी है. इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. अगर आप नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ऐमेजॉन पर चल रही सेल का फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

यह सेल कब तक चलेगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. सेल में ICICI Bank, Kotak बैंक और RBL बैंक कार्ड पर 10 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. यानी सेल डिस्काउंट के साथ आपको बैंक ऑफर का भी फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

सबसे सस्ता ऑप्शन

अगर आप एक अफोर्डेबल एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon Basics के पोर्टफोलियो में आपके लिए कई ऑप्शन हैं. इसके 1 टन क्षमता और 3 स्टार रेटिंग वाले Non-Inverter Split AC की कीमत 22,499 रुपये है. इस पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट ICICI बैंक, Kotak बैंक और RBL बैंक कार्ड पर मिल रहा है. इस ब्रांड के दूसरे AC भी आप इस सेल में देख सकते हैं.

Daikin AC पर क्या है ऑफर 

कम बजट में Daikin ब्रांड के एयर कंडीशनर भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. इसके 0.8 टन क्षमता और 3 स्टार रेटिंग वाले Split AC की कीमत 29,100 रुपये है. Amazon Sale से आप इस एसी को डिस्काउंट के साथ EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसके EMI की शुरुआत 1374 रुपये से होती है. 

Advertisement

Lloyd 

30 हजार रुपये से कम में Lloyd का एसी भी एक अच्छा ऑप्शन है. इसके 1 टन क्षमता और 3 स्टार रेटिंग वाले Split AC को आप 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Amazon Sale में इस पर बैंक ऑफर और EMI ऑप्शन दोनों मिल रहा है. इसे आप 1318 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं. 

Godrej

Godrej का एसी भी अफोर्डेबल ऑप्शन तलाश रहे यूजर्स के लिए है. इसके 1 टन क्षमता और 3 स्टार रेटिंग वाले Inverter Split AC को आप 29,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसके अलावा EMI पर भी इस एसी को खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआत 1388 रुपये से होती है. 

Candy

नया एसी तलाश रहे यूजर्स के लिए Candy का 1 टन क्षमता वाला 3 स्टार डुअल DC Invertee Split AC एक अच्छा ऑप्शन है. इसे आप डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. Candy के इस AC की कीमत 27,990 रुयपे है. इस पर 1500 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है. 

Advertisement
Advertisement