Amazon पर इस वक्त Summer Sale चल रही है. इस सेल में कई आइटम्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप नया लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. यह सेल 8 मई तक चलेगी.
इसमें ICICI Bank, RBL बैंक और Kotak बैंक कार्ड्स पर 10 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसका फायदा उठाकर आप अफोर्डेबल प्राइस पर नया लैपटॉप खरीद सकते हैं. इस सेल में कई तरह के लैपटॉप मिल रहे हैं.
अगर आप एक सामान्य और पर्सनल यूज के लिए नया लैपटॉप तलाश रहे हैं, तो इस सेल में क्रोमबुक पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. आप बेहद कम कीमत में एक टच स्क्रीन वाला लैपटॉप खरीद सकते हैं.
HP के इस लैपटॉप के लिए आपको 19 हजार रुपये से भी कम पैसे खर्च करने होंगे. आइए जानते हैं HP Chromebook 11a को आप कितने में खरीद सकते हैं और इस पर क्या ऑफर मिल रहे हैं.
टच स्क्रीन सपोर्ट वाले HP Chromebook में आपको 11.6-inch का डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस MediaTek MT8183 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 4GB RAM और 64GB का eMMC स्टोरेज मिलता है. लैपटॉप क्रोमबुक है, तो यह क्रोम ओएस पर काम करता है. यानी आपको इसमें विंडोज वाले सभी फीचर्स नहीं मिलेंगे. इसे आप तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और वॉइट में खरीद सकते हैं.
एचपी क्रोमबुक में गूगल असिस्टेंट का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप इसे वॉयस कमांड पर भी यूज कर सकेंगे. चूंकि यह डिवाइस क्रोम ओएस पर काम करता है, इसलिए तेजी से बूस्ट होता है. कंपनी का दावा है कि इसे बूस्ट होने में 10 सेकेंड से भी कम वक्त लगता है.
डिवाइस के स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं. इसमें 720P का HD कैमरा दिया गया है. लैपटॉप को पावर देने के लिए डुअल सेल li-Ion बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें डुअल स्पीकर का सपोर्ट मिलता है.
HP Chromebook 11a को आप Amazon Sale से 18,990 रुपये में खरीद सकते हैं. यह कीमत इसके ब्लू और ब्लैक वेरिएंट की है. वहीं वॉइट वेरिएंट के लिए आपको 19,990 रुपये खर्च करने होंगे. इस पर 10 परसेंट का डिस्काउंट ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा. वहीं RBL बैंक और Kotak बैंक कार्ड पर भी आप 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.