गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. घर हो या फिर ऑफिस, बाहर निकलने से पहले लोगों को कई बार सोचना पड़ रहा है. ऐसे में आप कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स अपने साथ रख सकते हैं, जो आपको राहत दिला सकते हैं.
दरअसल, बाजार में कई ऐसे पोर्टेबल प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जिन्हें आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ऐसे कई पोर्टेबल फैन मिल रहे हैं. इन फैन्स को आप अपने गले में लटका सकते हैं या फिर अपनी जेब भी रखकर घूम सकते हैं.
ना सिर्फ यह प्रोडक्ट्स पोर्टेबल हैं बल्कि इनकी कीमत भी काफी कम है. ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स को हमें आपके लिए खोजा है, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
म्यूजिक का शौक रखते होंगे, तो आप नेकबैंड से परिचित होंगे. कुछ ऐसा ही एक प्रोडक्ट हमें Amazon पर नजर आया है, जो देखने और यूज करने में किसी नेकबैंड जैसा ही है और इसे नेक फैन नाम दिया गया है. इस फैन को आप अपने गले में लटा सकते हैं.
इसकी कीमत 399 रुपये है और यह तीन बटन कंट्रोल के साथ आता है. DLSA Hand Free USB Neck Fan को आप गले में और डेस्क पर रखकर दोनों तरह से यूज कर सकते हैं. इसे लैपटॉप या फिर वॉल चार्जर से भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है.
Gaiatop Mini फैन को आप पैकेट में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं. बैटरी पर काम करने वाला यह फैन चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें दो स्पीड कंट्रोल मिलता है. अगर गलती से आपका हाथ ब्लेड्स में चला जाए, तो फैन अपने आप बंद हो जाएगा. इसकी कीमत 499 रुपये है. फुल चार्ज में आप इसे 24 घंटे तक यूज कर सकते हैं. गर्मी में यूज करने के लिए ये दोनों प्रोडक्ट्स अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं.