scorecardresearch
 

Amazon Prime Day Sale में लगभग आधी कीमत पर मिलेंगे स्मार्टफोन्स, इन मोबाइल पर बंपर छूट

Amazon Prime Day 2022 Sale जल्द शुरू होने वाली है. कंपनी ने इस सेल को लेकर घोषणा कर दी थी. अब इस सेल के दौरान मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में कंपनी ने जानकारी दी है.

Advertisement
X
OnePlus Nord CE 2 5G
OnePlus Nord CE 2 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 जुलाई तक चलेगी Prime Day 2022 सेल
  • मोबाइल फोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Amazon Prime Day 2022 Sale की शुरुआत 23 जुलाई से होने वाली है. ये सेल 24 जुलाई तक चलेगी. ये केवल Prime मेंबर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि इस सेल के दौरान मोबाइल फोन, एक्सेसरीज पर 40 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. 

Advertisement

इसके अलावा सेल में एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जाएंगे. इसके लिए कंपनी ने ICICI Bank और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ पार्टनरशिप की है. इससे यूजर्स को कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन पर 10 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. 

Apple iPhone 13

साल 2021 में लॉन्च हुए Apple iPhone 13 को सेल के दौरान 66,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा. कस्टमर्स पुराने आईफोन मॉडल्स को एक्सचेंज कर एडिशनल डिस्काउंट ले सकते हैं. इसमें Apple का A15 Bionic चिपसेट दिया गया है. 

OnePlus Nord CE 2 5G

OnePlus Nord CE 2 5G में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दिया गया है. इस फोन को फरवरी में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था. Amazon Prime Day 2022 सेल के दौरान इस फोन को 22,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. बायर्स को इस पर एडिशनल एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा.

Advertisement

Samsung Galaxy M13

नए लॉन्च हुए Samsung Galaxy M13 को Amazon Prime Day 2022 सेल के दौरान 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा. इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है. इसे आप सेल के दौरान 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Redmi Note 11

अफोर्डेबल Redmi Note 11 को साइट पर केवल 10,749 रुपये में लिस्ट किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को इस साल ही फरवरी में पेश किया गया था. ऐमेजॉन की प्राइम डे सेल में आप Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement