scorecardresearch
 

Amazon Prime Days सेल में बंपर डिस्काउंट, आधी कीमत पर मिलेंगे आइटम! ये फोन होंगे सस्ते

Amazon Prime Days Sale Offer: ऐमेजॉन ने प्राइम डेज सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल से आप कई स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकेंगे. सेल में आपको लगभग 40 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. आइए जानते हैं क्या-क्या ऑफर मिलेंगे.

Advertisement
X
Amazon Prime Days सेल में स्मार्टफोन पर 40 परसेंट तक डिस्काउंट
Amazon Prime Days सेल में स्मार्टफोन पर 40 परसेंट तक डिस्काउंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon पर 23 और 24 जुलाई को होगी सेल
  • स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 40 परसेंट तक डिस्काउंट
  • ऐमेजॉन प्रोडक्ट्स भी सस्ते में खरीद पाएंगे

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने Prime Days Sale का ऐलान कर दिया है. ये सेल एक्सक्लूसिव प्राइम मेंबर्स के लिए होगी. सेल में आपको कई सारे आकर्षक ऑफर मिलेंगे. ऐमेजॉन ने कुछ ऑफर्स को अनवील कर दिया है, जबकि ज्यादातर अभी बस टीज किए गए हैं. 23 जुलाई को शुरू हो रही यह सेल 24 जुलाई तक चलेगी.

Advertisement

इस सेल में आपको कई सारे गैजेट्स, स्मार्टफोन्स और ऐमेजॉन इन-हाउस प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा. कंज्यूमर्स बैंक डिस्काउंट और EMI का भी फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स. 

Amazon ने अपकमिंग सेल की माइक्रोसाइट लाइव कर दी है. इस सेल में कंज्यूमर्स को SBI कार्ड पर डिस्काउंट मिलेगा. सेल शुरू होने से पहले कस्टमर्स अपनी विश लिस्ट तैयार कर सकते हैं. सेल में आप स्मार्टफोन, ऐमेजॉन प्रोडक्ट्स और दूसरे आइटम्स खरीद सस्ते में खरीद सकेंगे. 

स्मार्टफोन पर क्या होंगे ऑफर? 

Prime Days Sale में स्मार्टफोन्स पर 40 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. कस्टमर्स नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकेंगे. इस सेल में OnePlus 10 Pro और Galaxy S20 FE की कीमत कम होगी.

ऐमेजॉन ने इनका अपडेटेड प्राइस रिवील नहीं किया है. OnePlus 10 Pro 5G फिलहाल 66,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं Galaxy S20 FE की कीमत 36,990 रुपये है. आप मिड रेंज स्मार्टफोन और दूसरे बजट ऑप्शन पर खरीद सकते हैं.

Advertisement

सेल में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G और iQoo Z6 5G पर ऑफर मिलेगा. हाल में लॉन्च हुए iQoo Neo 6 5G को भी आप डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. 

Amazon प्रोडक्ट्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट 

इस सेल में ऐमेजॉन अपने प्रोडक्ट्स को 55 परसेंट तक के डिस्काउंट पर बेचेगा. Echo Dot (4th Gen, Black) को आप 3000 रुपये से कम में खरीद सकेंगे.

वहीं Alexa वॉयस रिमोट सपोर्ट वाला Fire TV Stick (3rd Gen, 2021) भी 3 हजार से कम में मिलेगा. 6-inch डिस्प्ले वाले Kindle (10th Gen) को आप 7 हजार से कम में खरीद सकेंगे. Echo Show 8 की भी कीमतों में कटौती होगी.

Advertisement
Advertisement