scorecardresearch
 

Amazon Sale में बंपर डिस्काउंट, आधी से कम कीमत पर मिलेंगे AC, जानिए ऑफर्स

Amazon Sale: नया एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon पर चल रही सेल का फायदा उठा सकते हैं. ऐमेजॉन की Great Summer Sale अगले महीने शुरू हो रही है. 4 मई से शुरू हो रही इस सेल में सिर्फ AC ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन, टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक ऑफर मिलेगा. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
Amazon Sale में सस्ते में मिल रहा बंपर डिस्काउंट
Amazon Sale में सस्ते में मिल रहा बंपर डिस्काउंट

नया स्मार्टफोन खरीदना हो या फिर TV-AC, जल्द ही Flipkart-Amazon पर सेल शुरू होने वाली है. इस सेल का फायदा उठाकर आप कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. Amazon पर Great Summer Sale शुरू हो रही है. 4 मई से शुरू हो रही इस सेल में बैंक ऑफर भी मिल रहा है. 

Advertisement

अगर आप एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सेल में 55 परसेंट तक के डिस्काउंट पर AC मिलेंगे. सेल में 10 परसेंट का डिस्काउंट SBI कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा और यस बैंक कार्ड पर मिल रहा है. इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. 

सेल में Amazon Coupon का एडिशनल बेनिफिट भी मिल रहा है. ऐमेजॉन सेल में 1.5 टन की क्षमता वाला 3 स्टार सैमसंग एसी 35,499 रुपये में मिलेगा. वहीं गोदरेज का 1 टन की क्षमता वाला स्प्लिट एसी 29,490 रुपये में मिलेगा. ये भी तीन स्टार रेटिंग के साथ आता है. वहीं LG का 5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन क्षमता का एसी 45,490 रुपये में मिल जाएगा. 

1-टन की क्षमता वाले ऑप्शन 

अगर आप छोटे रूम के लिए एक AC चाहते हैं, तो Amazon Sale में कई ऑप्शन मिलेगा. Daikin के 1 टन क्षमता वाले 3 स्टार स्प्लिट एसी की कीमत 32,990 रुपये है. वहीं Godrej का 1 टन क्षमता वाला एसी 32,990 रुपये का है. इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है. Carrier का एक टन क्षमता वाला एसी 30,990 रुपये में मिलेगा. 

Advertisement

1.5 टन वाले AC 

5 स्टार रेटिंग वाला Daikin का एसी 45,490 रुपये में मिलेगा. वहीं Godrej का तीन स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी 32,490 रुपये में मिल रहा है. Lloyd का 5-स्टार रेटिंग वाला इनवर्टर स्प्लिट एसी 38,990 रुपये में आता है. Haier का 5 स्टार रेटिंग वाला स्प्लिट एसी 41,999 रुपये में मिलेगा. Samsung के 3 स्टार रेटिंग वाले एसी की कीमत 35,499 रुपये है. 

2 टन क्षमता वाले AC 

अगर आप बड़े रूम के लिए AC देख रहे हैं, तो 3 स्टार रेटिंग वाले Daikin स्प्लिट एसी की कीमत 51,499 रुपये है. वहीं Lloyd का 3 स्टार एसी 46,900 रुपये में मिल रहा है. दूसरी तरफ Carrier का 5 स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी 51,990 रुपये में मिल रही है. Voltas का 3 स्टार रेटिंग वाला एसी 45,380 रुपये में मिल रहा है. 

Advertisement
Advertisement