गर्मी के मौसम में अगर आप एसी, रेफ्रिजरेटर या कोई दूसरा आइटम लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon पर चल रही सेल का फायदा उठा सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर Mega Summer Days सेल चल रही है. 23 मई से शुरू हुई सेल 29 मई तक चलेगी, जिसमें आपको कई आकर्षक ऑफर मिलेंगे.
इस सेल में आप 6000 रुपये तक का डिस्काउंट कूपन पर हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा SBI डेबिट कार्ड पर 10 परसेंट तक का इंस्टैंट डिस्काउंट अलग से मिल रहा है. आइए जानते हैं ऐमेजॉन सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल.
Amazon सेल में कई आइटम्स पर रेड हॉट डील मिल रही है. इस डील के तहत यूजर्स को 8000 रुपये का डिस्काउंट चुनिंदा एयर कंडीशनर मॉडल्स पर मिल रहा है. अगर आप एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon Sale का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी 3000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है. ऐमेजॉन सेल में 40 परसेंट तक डिस्काउंट एसी पर मिल रहे हैं.
Amazon Sale में आप 1.5 टन की क्षमता वाले 3 स्टार AC को 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं 1.5 टन की क्षमता वाला 4 स्टार IFB एसी 36,490 रुपये में मिल रहा है. यह दोनों ही स्प्लिट एसी है.
Amazon Basic ब्रांडिंग वाला 1.5 टन का एसी आप 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं. एलजी के 1.5 टन क्षमता वाले स्प्लिट एसी कीमत 44,490 रुपये है. यह एक 5 स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर है. Lloyd के 1.5 टन की क्षमता वाला विंडो एसी आप 31 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.
इस सेल में आप 9,790 रुपये की शुरुआती कीमत पर सिंगल डोर वाले फ्रिज खरीद सकते हैं. वहीं डबल डोर वाले फ्रिज की कीमत 18,790 रुपये से शुरू होती है. साइड बाय साइड वाले फ्रिज पर 40 परसेंट डिस्काउंट मिल रहा है. आप 3000 रुपये कूपन डिस्काउंट के जरिए भी बचा सकते हैं.