ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर Summer Sale चल रही है. 4 मई से शुरू हुई इस सेल में कई स्मार्टफोन पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. स्मार्टफोन ही नहीं आप दूसरे प्रोडक्ट्स को भी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
ऐमेजॉन सेल में वनप्लस के स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं. अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं OnePlus के फोन्स पर आपको क्या ऑफर मिल रहे हैं.
Amazon Sale से आप OnePlus 9 को 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन पर 14 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. हैंडसेट ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आता है.
इसमें 8GB RAM और 12GB RAM का ऑप्शन मिलता है. हैंडसेट 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. इसमें 48MP के मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप और 4500mAh की बैटरी मिलेगी.
वनप्लस के इस फोन में ऑक्टाकरो Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलेगा. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. स्मार्टफोन में 6.7-inch की Qual HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. इसमें 48MP के मेन लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हैंडसेट 4500mAh की बैटरी और 65W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
हाल में लॉन्च हुए इस फोन को आप 2000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इसमें MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिया गया है. फोन 12GB तक RAM और 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. हैंडसेट में 6.7-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसे आप दो चार्जिंग ऑप्शन- 80W और 150W में खरीद सकते हैं.
यह वनप्लस का सबसे सस्ता 5G फोन है. इसे आप 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इस पर 2500 रुपये का डिस्काउंट चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर मिलेगा. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 690 प्रोसेसर पर काम करेगा. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करता है. फोन में 6.59-inch की LCD स्क्रीन दी गई है.