Amazon और Flipkart दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सेल चल रही है. फ्लिपकार्ट पर Big Diwali Sale चल रही है, जबकि ऐमेजॉन पर Great Indian Festival Sale चल रही है. दोनों ही सेल्स अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. ऐसे में इनमें मिल रहे ऑफर्स का आप फायदा उठा सकते हैं. सेल में कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है.
फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन दोनों से ही आप कई गैजेट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. वैसे तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई आइटम मिलते हैं, लेकिन फिक्स्ड बजट में ऑप्शन्स कम होते हैं. हम ऐसे कुछ प्रोडक्ट्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप Amazon-Flipkart से 500 रुपये से कम में खरीद सकते हैं.
ये बड़े काम का गैजेट है, जिसकी मदद से आप छत की ओर सिर करके भी टीवी देख सकते हैं. ये प्रोडक्ट अपने डिजाइन की वजह से बेहद खास है. इसकी मदद से आप लेटे हुए ही टीवी देख सकते हैं. या फिर बुक पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको बस ये चश्मा पहनना होगा. ऐमेजॉन से आप इसे 499 रुपये में खरीद सकते हैं.
नेकबैंड ईयरबड्स का नाम तो आपने पहले भी सुना होगा, लेकिन नेक फैंस आपके लिए नया हो सकता है. ये डिवाइस बेहद दिलचस्प है और गर्मी से आपको राहत दिला सकता है. इस पोर्टेबल चार्जिंग फैन को आप अपने गले में डालकर यूज कर सकते हैं. इसकी कीमत 373 रुपये है. आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
बचपन में आपके ब्लैक या वॉइट बोर्ड का इस्तेमाल किया होगा. ये प्रोडक्ट भी कुछ उसी तरह का है. ये एक LCD राइटिंग टैबलेट है जिस पर आप एक स्टायल की मदद से कुछ लिख सकते हैं. इस प्रोडक्ट को आप सिर्फ 255 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
इस प्रोडक्ट को आप नाइट लैम्प की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप कार या फिर रूम दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपके कमरे या फिर कार को एक नया लुक प्रदान करेगा. 500 रुपये से कम में आप इस प्रोडक्ट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
आप ई-कॉमर्स प्लेटफर्म से Motion Sensor Light खरीद सकते हैं. इस प्रोडक्ट की कीमत 254 रुपये है. इसमें आपको USB चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलेगा. ये डिवाइस बॉडी सेंसर वॉल लाइट के साथ आता है. इसका इस्तेमाल आप दीवार, अलमारी और सीढ़ियों पर कर सकते हैं.