Amazon पर चल रही Great Freedom Festival Sale का आज आखिरी दिन है. 4 अगस्त से शुरू हुई ये सेल आज यानी 8 अगस्त को खत्म होगी. सेल के खत्म होने से पहले आप कई आइटम्स को आकर्षक प्राइस पर खरीद सकते हैं. वैसे तो इस सेल में आपको कई सारे प्रोडक्ट्स पर ऑफर मिल रहा है.
मगर हम कुछ प्रोडक्ट्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो 500 रुपये से कम कीमत पर आते हैं. इस लिस्ट में हमने Amazon Sale में 500 रुपये से कम में मिल रहे गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े प्रोडकट्स को शामिल किया है. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
बाइक हो या फिर कार हवा भरने के लिए एक पम्प की जरूरत को सभी को पड़ती है. सामान्य तौर पर हम हवा के लिए किसी पम्प स्टेशन पर चले जाते हैं, लेकिन किसी इमरजेंसी में आप क्या करेंगे. ऐसी स्थिति में ये सस्ता प्रोडक्ट आपकी मदद करेगा. ये पम्प आपको 500 रुपये से कम कीमत पर ऐमेजॉन पर मिल जाएगा.
अगर आप सस्ते में कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, तो आप ईयरफोन पर भी विचार कर सकते हैं. वैसे तो एक अच्छे वायरलेस ईयरफोन के लिए आपको कम से कम 1000 रुपये खर्च करने होंगे, लेकिन 500 रुपये से कम कीमत पर आपको वायर्ड ईयरफोन मिल जाएंगे.
एक अच्छे फिटनेस ट्रैकर के लिए आपको 1000 रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ता है. मगर Amazon Sale में आपको कुछ प्रोडक्ट्स 500 रुपये से कम कीमत पर भी मिल रहे हैं. हालांकि, इन प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले आपको इनका रिव्यू जरूर चेक करना चाहिए. इस रेंज में आपको बहुत अच्छा प्रोडक्ट शायद ही मिलेगा.
आप Amazon की सेल का फायदा उठाकर सस्ते में मोबाइल कवर खरीद सकते हैं. ये प्रोडक्ट आपको 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा. कवर के साथ-साथ आप स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गार्ड भी खरीद सकते हैं. ये भी आपको 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएंगे.
फ्लैगशिप डिवाइसेस को छोड़ दिया जाए, तो कुछ ही फोन्स IP67 रेटिंग या वाटरप्रूफ होते हैं. ऐसे में एक वाटरप्रूफ पाउच आपके फोन को सेफ रख सकता है. बारिश के मौसम में ये पाउचर आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. आप इसे 500 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं.