scorecardresearch
 

Amazon Sale का ऐलान, 60 परसेंट तक डिस्काउंट, सस्ते में मिलेंगे TV-AC और बहुत कुछ

Amazon Sale: नया स्मार्टफोन खरीदना हो या फिर टीवी व AC, जल्द ही ऐमेजॉन की नई सेल शुरू होने वाली है. इस सेल का फायदा उठाकर आप कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन सेल में 60 परसेंट तक का डिस्काउंट विभिन्न प्रोडक्ट्स पर मिलेगा. इसके अलावा आप बैंक ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल की डिटेल्स.

Advertisement
X
Amazon Sale में बंपर डिस्काउंट मिलेगा
Amazon Sale में बंपर डिस्काउंट मिलेगा

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर जल्द ही सेल शुरू होने वाली है. प्लेटफॉर्म ने अपकमिंग सेल की माइक्रोसाइट लाइव कर दी है. Amazon पर Great Summer Sale शुरू होने वाली है. सेल में फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे. कंपनी ने अभी तक सभी ऑफर्स रिवील नहीं किए हैं. 

Advertisement

Amazon Sale में बैंक ऑफर के तहत 10 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. माइक्रो साइट पर अंडर 99, अंडर 199, अंडर 299 और अंडर 499 स्टोर दिख रहा है. इन स्टोर्स के जरिए कंज्यूमर्स को अफोर्डेबल शॉपिंग का ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा 60 से ज्यादा नए लॉन्च प्रोडक्ट्स इस सेल का हिस्सा होंगे. 

स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर बंपर ऑफर

ऐमेजॉन सेल में सैमसंग स्मार्टफोन 8 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे. वहीं LG अप्लायंस पर भी आकर्षक ऑफर होगा. सेल से आप Samsung TV को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन फैशन के तहत 199 रुपये की शुरुआती कीमत पर कंटेंट उपलब्ध होंगे. सेल में 99 रुपये, 299 रुपये और 399 रुपये की कीमत पर कपड़े मिलेंगे. 

सेल में आप 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर एक्सेसरीज खरीद सकेंगे. यहां से आप हेडफोन, स्मार्टवॉच और दूसरे प्रोडक्ट्स सस्ते में खरीद सकेंगे. इसके अलावा मोबाइल फोन सेल में 5,899 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे. स्मार्टफोन्स पर 40 परसेंट तक डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और दूसरे ऑप्शन मिलेंगे. 

Advertisement

सस्ते में मिलेंगे टीवी और AC

अगर आप होम अप्लायंसेस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सेल में 60 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. यहां से आप टीवी और दूसरे अप्लायंस को सस्ते में खरीद सकते हैं. Amazon Sale में एयर कंडीशनर पर 55 परसेंट का डिस्काउंट, 55 परसेंट तक का डिस्काउंट रेफ्रिजरेटर और 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर स्मार्ट टीवी मिलेगी. 

Amazon प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर

सेल में आप ऐमेजॉन प्रोडक्ट्स को 40 परसेंट तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. 30 परसेंट का डिस्काउंट Alexa डिवाइसेस पर मिलेगा. 40 परसेंट तक का डिस्काउंट Fire TV स्टिक पर मिलेगी. इसके अलावा 40 परसेंट का डिस्काउंट Fire TV Cube पर मिलेगा. दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक ऑफर मिलेगी.

Advertisement
Advertisement