scorecardresearch
 

Amazon Sale: सस्ते में मिल रहे हैं TV, AC और फ्रिज, कीमत 7240 रुपये से शुरू

Amazon Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर सेल लाइव हो गई है. इस सेल में आप डिस्काउंट पर कई आइटम्स खरीद सकते हैं. AC, TV और रेफ्रिजरेटर जैसे आइटम्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं इस सेल में आपको क्या ऑफर्स मिल रहे हैं.

Advertisement
X
Amazon Sale
Amazon Sale
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon सेल में टीवी पर मिल रहा डिस्काउंट
  • 50 परसेंट तक डिस्काउंट पर मिल रहे कई आइटम
  • डिस्काउंट के साथ मिल रहा बैंक ऑफर और EMI ऑप्शन

Amazon पर समर सेल शुरू हो चुकी है. 4 मई से शुरू हुई यह सेल कब तक चलेगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है, लेकिन इस सेल में आप डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स के साथ कई आइटम सस्ते में खरीद सकते हैं. खासकर अगर आप नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खरीदना चाहते हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

Amazon की ओर से जारी माइक्रोसाइट पर आप कई ऑफर्स देख सकते हैं. इस पर 50 परसेंट तक की छूट पर टीवी और दूसरे अप्लायंस मिल रहे हैं. इन आइटम्स पर नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर और कूपन डिस्काउंट मिलेगा. 

ICICI बैंक, Kotak बैंक और RBL बैंक के कार्ड पर आपको 1500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा. Amazon Sale से आप टीवी, एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन समेत कई आइटम्स खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

सस्ते में मिलेगा टीवी 

नया टीवी खरीदना चाहते हैं, तो Amazon Sale में कई ऑप्शन मिल रहे हैं. 32-inch स्क्रीन साइज वाले Croma HD Ready LED TV को आप 7,240 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Vu का टीवी 9,999 रुपये में मिल रहा है. Amazon Basic ब्रांडिंग वाला Fire TV 12,749 रुपये में इस सेल से आप खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Beston का 32-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी 8,999 रुपये में मिल रहा है. वनप्लस के स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को आप 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. यह सभी कीमतें डिस्काउंट के बाद की हैं. 

AC और रेफ्रिजरेटर पर भी है डिस्काउंट

सेल में आपको AC (एयर कंडीशनर) पर 40 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि रेफ्रिजरेटर 7,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा. वॉशिंग मशीन को आप 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Whirlpool का 1.5 टन की क्षमता और 5 स्टार रेटिंग वाला एसी 36,490 रुपये में मिल रहा है. 

LG के 190 लीटर के फ्रिज के लिए आपको 16,490 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं सैमसंग का 6.5KG कैपेसिटी वाली टॉप लोड वॉशिंग मशीन की कीमत 14,490 रुपये है. Amazon Basic का 1.5 टन की क्षमता वाला एसी 27,499 रुपये में मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement