scorecardresearch
 

Amazon पर शुरू हुई बंपर सेल, सस्ते में मिल रहे हेडफोन और स्पीकर, 60 परसेंट तक डिस्काउंट

Amazon पर नई सेल शुरू हो गई है. इस सेल में आप डिस्काउंट पर हेडफोन और स्पीकर खरीद सकते हैं. 27 मार्च से Amazon Mega Music Fest Sale शुरू हुई है. आइए जानते हैं हेडफोन और स्पीकर पर मिल रहे डिस्काउंट की डिटेल्स.

Advertisement
X
Amazon Sale
Amazon Sale
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon पर शुरू Mega Music Fest सेल
  • सस्ते में खरीद सकते हैं हेडफोन और स्पीकर
  • 60 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने Mega Music Fest का ऐलान कर दिया है. इस फेस्ट में कई सारी एक्साइटिंग डील्स मिल रही हैं. इस सेल से आप हेडफोन, स्पीकर, गिटार और दूसरे ऑडियो प्रोडक्ट्स आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. सेल में 60 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. यूजर्स Blaupunkt, boAt, Sony, JBL, Casio, Maono समेत कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं.

Advertisement

27 मार्च से शुरू हुई Amazon की सेल 29 मार्च तक चलेगी. सेल में कंज्यूमर्स को बैंक ऑफर भी मिल रहा है. इसमें 10 परसेंट का डिस्काउंट One Card क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे कुछ आकर्षक ऑफर्स की डिटेल्स. 

Headphones पर ऑफर 

अगर आप हेडफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल में कई ऑफर मौजूद हैं. Amazon Sale में boAt Airdopes 441 को आप 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 5,999 रुपये है. यह IPX7 रेटिंग के साथ आता है. इसमें 5 घंटे तक का बैकअप सिंगल चार्ज में मिलता है. 

वहीं Noise Buds VS103 को आप 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 2,999 रुपये है. इस हेडफोन को आप 4.5 घंटे तक सिंगल चार्ज में यूज कर सकते हैं. boAt Airdopes 141 को आप इस सेल में  1,399 रुपये में खरीद सकते हैं. इस हेडफोन की कीमत 4490 रुपये है. कंपनी की मानें तो इसे सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके 75 मिनट तक यूज कर सकते हैं. 

Advertisement

स्पीकर पर भी है ऑफर

स्पीकर की बात करें तो Amazon Sale में Blaupunkt का SBA20 ब्लूटूथ स्पीकर 1,599 रुपये में मिल रहा है. इस डिवाइस की कीमत 3,499 रुपये है. वहीं MIVI octave 3 को आप 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है. इसमें 8 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा.  Zebronics Jukebar 9700 को आफ इस सेल में 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप अफोर्डेबल प्राइस पर म्युजिक्ल इंस्ट्रूमेंट खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement