scorecardresearch
 

Amazon पर शुरू हुई मोबाइल और TV की सेल, आधी कीमत पर मिल रहे टीवी, जानिए बेस्ट ऑफर्स

Amazon Sale: सस्ते में स्मार्टफोन और टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon पर आकर्षक सेल चल रही है. 5 अप्रैल से शुरू हुई यह सेल 9 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल में 55 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे बेस्ट ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
Amazon Sale
Amazon Sale
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon Sale में स्मार्टफोन और टीवी पर है ऑफर
  • 5 अप्रैल से शुरू हुई सेल 9 अप्रैल तक चलेगी
  • सेल में लगभग आधी कीमत पर मिल रहे स्मार्ट टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स

Amazon पर मोबाइल सेविंग्स डेज सेल चल रही है. साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर टीवी सेविंग्स डेज सेल भी चल रही है. इन दोनों सेल में आप अफोर्डेबल प्राइस पर कई स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. Amazon Sale में टॉप सेलिंग स्मार्टफोन पर 40 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही Mivi, सैमसंग, वनप्लस, रियलमी, रेडमी, iQOO और दूसरे ब्रांड्स की एक्सेसरीज को भी आकर्षक ऑफर पर खरीद सकते हैं.

Advertisement

अगर आप टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो भी इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. सेल में Redmi, OnePlus, Samsung और सोनी जैसे ब्रांड्स पर 55 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 5 अप्रैल से शुरू हुई यह सेल 9 अप्रैल चक चलेगी. आइए जानते हैं Amazon Sale में मिल रहे आकर्षक ऑफर्स की डिटेल्स. 

सेल में आप OnePlus Nord CE 2 5G, OnePlus Nord 2 5G, OnePlus 9RT, Samsung Galaxy M32 5G, Mi 11X, Xiaomi 11 Lite NE 5G, iQoo 9 Pro 5G और iQoo 9 SE पर बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही Amazon पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. यह ऑफर बैंक ऑफ बड़ौदा और Citibank कार्ड्स पर मिल रहा है. यूजर्स को नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. 

Advertisement

स्मार्टफोन पर क्या हैं ऑफर

Amazon सेल में OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन को आप 21,999 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं OnePlus Nord 2 5G को आप 28,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इन पर एक्सचेंज और दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं. Samsung Galaxy M32 को आप 11,749 रुपये में खरीद सकते हैं.

वहीं Xiaomi 11X स्मार्टफोन 22,999 रुपये में मिल रहा है. Xiaomi 11 Lite NE 5G को आप 21,999 रुपये, Mi 11X Pro को 31,999 रुपये और Redmi 11 Pro Plus 5G को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं. iQOO फोन्स पर 6 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 

TV पर क्या हैं ऑफर 

इस सेल में OnePlus टीवी पर बेहतरीन ऑफर्स हैं. इन्हें आप 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. Redmi TV 32-inch सेल में 15,499 रुपये में मिल रहा है, जबकि 50-inch 4K UHD मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है. कंज्यूमर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट Citi Bank और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. Amazon Sale से आप सोनी टीवीज को 22,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement