ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर नई सेल शुरू हो गई है. इस पर Monsoon Carnival सेल चल रही है. 18 जून से शुरू हुई सेल 22 जून तक चलेगी, जिसमें आपको कई सारे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और दूसरे ऑफर मिल रहे हैं. इस सेल का फायदा स्मार्टफोन के साथ टीवी पर भी मिल रहा है.
प्लेटफॉर्म पर Fab TV Fest चल रही है, जिसमें आप 50 परसेंट तक का डिस्काउंट पर टीवी पर हासिल कर सकते हैं. अगर आप नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं.
सेल में एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट EMI समेत कई ऑफर मिल रहे हैं. ICICI बैंक कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर यूजर्स को 10 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
32-inch स्क्रीन साइज में LG का HD Ready Smart LED TV आप 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 21,990 रुपये है. वहीं Redmi का 32-inch स्क्रीन वाला एलईडी टीवी आप 11,849 रुपये में डिस्काउंट के बाद मिल रहा है. वनप्लस के 43-inch वाले टीवी को आप 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका लिस्टिंग प्राइस 39,999 रुपये है.
सोनी के 55-inch साइज वाले 4K UHD Google TV को आप 66,490 रुपये में खरीद सकते हैं. सैमसंग का 32-inch स्क्रीन वाला टीवी डिस्काउंट के बाद 14,490 रुपये में मिल रहा है. Amazon Basics के 32-inch साइज वाले टीवी को आप डिस्काउंट के साथ 11,519 रुपये में खरीद सकते हैं. यह टीवी Fire TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है.
वनप्लस का 32-inch स्क्रीन वाला टीवी 14,999 रुपये में मिलेगा. Croma का 32-inch स्क्रीन साइज वाला एंड्रॉयड टीवी आप सेल से 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा सेल में आपको कई दूसरे ऑप्शन मिल रहे हैं. बड़ी स्क्रीन से लेकर 32-inch तक के मॉडल को इस सेल से सस्ते में खरीद सकते हैं.