scorecardresearch
 

Amazon Sale में मिल रहा ऑफर, सस्ते में खरीद सकते हैं TV, 50 परसेंट है डिस्काउंट

Amazon Monsoon Carnival Sale: नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप Amazon पर चल रही सेल का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में आपको बैंक डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर और No-Cost EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Amazon Sale में 50 परसेंट तक डिस्काउंट पर मिल रहे टीवी
Amazon Sale में 50 परसेंट तक डिस्काउंट पर मिल रहे टीवी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon पर चल रही मानसून कार्निवल सेल
  • सस्ते में खरीद सकते हैं स्मार्ट टीवी
  • डिस्काउंट के साथ मिल रहा नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन

Amazon पर चल रही Monsoon Carnival सेल का कल यानी 12 जून को आखिरी दिन है. इस सेल में विभिन्न आइटम्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप एक नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ऐमेजॉन सेल में मिल रहे ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

ऐमेजॉन सेल में 50 परसेंट तक का डिस्काउंट टीवी पर मिल रहा है. साथ ही आप नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. 

7 जून से शुरू हुई Amazon Sale 12 जून को खत्म होगी. इस सेल में बैंक ऑफ बड़ौदा और सिटी बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. सेल में हर रेंज के टीवी पर आकर्षक ऑफर है. 

32-inch स्क्रीन साइज में क्या हैं ऑफर 

अगर आप 32-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी खरीदना चाहते हैं, तो Mi Horizon Edition TV  इस सेल में 13,749 रुपये में मिल रहा है. यह टीवी एंड्रॉयड 9 पर बेस्ड है. वहीं Acer के एंड्रॉयड टीवी को आप 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Kodak का HD Ready Android TV सेल में 13,999 रुपये में मिल रहा है. 

Advertisement

सोनी के 32-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी के लिए आपको 23,990 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं Westinghouse एंड्रॉयड टीवी के लिए आपको 11,999 रुपये खर्च करने होंगे. वनप्लस का टीवी सेल में 14,990 रुपये में मिल रहा है. 

40-inch या 43-inch वाले भी कई ऑप्शन हैं मौजूद 

अपने घर के लिए अगर आप एक बड़ा टीवी लेना चाहते हैं, तो 40-inch या 43-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी अच्छा ऑप्शन है. Redmi का 43-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी 20,999 रुपये में मिलेगा.

वहीं Hisense के टीवी को आप 28,990 रुपये में खरीद सकते हैं. LG के 4K स्मार्ट एलईडी टीवी को आप 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं सैमसंग का टीवी 32,990 रुपये में आता है.

Advertisement
Advertisement