scorecardresearch
 

Amazon Sale में बंपर ऑफर, सस्ते में खरीद सकते हैं iPhone 13 Mini, कई हजार का है डिस्काउंट

iPhone 13 Mini Discount: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon पर चल रही सेल का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. सेल से आप iPhone 13 Mini को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस हैंडसेट पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
iPhone 13 Mini पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
iPhone 13 Mini पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Amazon पर इस वक्त स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल चल रही है. इस सेल में आप कई स्मार्टफोन्स को आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. अगर आपकी प्लानिंग एक प्रीमियम डिवाइस खरीदने की है, तो आप iPhone 13 Mini को ट्राई कर सकते हैं. वैसे तो कंपनी ने इस फोन को डिस्कंटीन्यू कर दिया है, लेकिन सेल में ये अभी भी उपलब्ध है. 

Advertisement

हैंडसेट Amazon पर चार कलर ऑप्शन- रेड, ब्लू, मिडनाइट और पिंक में मिल रहा है. इस हैंडसेट को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. अगर आप एक छोटी साइज वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो इस डिवाइस को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

iPhone 13 Mini पर क्या है ऑफर 

ऐपल ने इस फोन को डिस्कंटीन्यू कर दिया है, लेकिन आखिरी यूनिट बचे रहने तक इसकी सेल जारी रहेगी. Amazon Sale में हैंडसेट का 256GB स्टोरेज वेरिएंट और 512GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है. इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 65,900 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसका ओरिजनल प्राइस 74,900 रुपये है. 

वहीं 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 94,900 रुपये खर्च करने होंगे. iPhone 13 Mini पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसके अलावा यूजर्स 13,300 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

iPhone 13 Mini में कंज्यूमर्स को 5.4-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन में Apple A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट लेटेस्ट iOS सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्रंट में भी कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

डिवाइस को पावर देने के लिए 2406mAh की बैटरी दी गई है. फोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. बॉक्स में आपको फोन के साथ चार्जर नहीं मिलेगा. आप चाहें तो Amazon से इस हैंडसेट को No-Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं. ये ऑफर ICICI Bank और HDFC Bank कार्ड्स पर मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement