नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon पर चल रही Great Freedom Festival Sale का फायदा उठा सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर कई स्मार्टफोन पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. Amazon Sale में iQOO के स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है.
इसका फायदा उठाकर आप iQOO के विभिन्न फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस सेल से आपको 10 हजार रुपये के बजट में 5G फोन मिल जाएगा. वहीं कंपनी के मिड रेंज डिवाइस पर 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट है. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
Amazon Sale से आप iQOO Z9 Lite, iQOO Z9x, iQOO Z9 और iQOO Neo 9 Pro को सस्ते में खरीद सकते हैं. इन सभी फोन्स पर आपको कई हजार रुपये की छूट मिल रही है. 6 अगस्त से शुरू हुई Amazon Sale 12 अगस्त तक चलेगी. इन फोन्स को आप iQOO की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: iQOO Z9 Lite भारत में लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी, ये है कीमत
iQOO Z9 Lite को आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका ओरिजनल प्राइस 10,499 रुपये है, जिस पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा आप iQOO Z9X को 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट है.
iQOO Z9 पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं iQOO Neo 9 Pro को 8 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद आप 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन सेल में मिल रहे बेस्ट ऑफर्स में से एक है.
यह भी पढ़ें: iQOO Z9 Lite 5G होगा ब्रांड का सबसे सस्ता फोन, 10 हजार रुपये से कम होगी कीमत, जानिए फीचर्स
अगर आपका बजट 10 हजार रुपये का है, तो आप iQOO Z9 Lite को खरीद सकते हैं. ये फोन 10 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है. हालांकि, iQOO Neo 9 Pro सेल का बेस्ट ऑप्शन है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है.
इसमें SuperComputing Chip Q1 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. हैंडसेट 50MP + 8MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. फोन 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.