Amazon पर चल रही समर सेल 8 मई को खत्म होने वाली है. इस सेल में AC, रेफ्रिजरेटर और स्मार्ट टीवी पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप नया एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं.
इसमें सैमसंग, LG, Amazon Basic और दूसरे ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. आइए जानते हैं आप इस सेल से कौन से सस्ते एसी खरीद सकते हैं.
अगर आप 1.5 टन की क्षमता वाला एसी चाहते हैं, तो सैमसंग के Inverter Split AC को खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन सेल में यह एसी 44 परसेंट के डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस एयर कंडीशनर को मीडियम साइज के रूम के लिए डिजाइन किया गया है. सैमसंग एयर कंडीशनर को आप 34,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
1.5 टन क्षमता और 2 स्टार रेटिंग वाले डुअल इन्वर्टर स्प्लिट एसी पर 57 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. LG के एसी को आप 32,990 रुपये में Amazon Sale से खरीद सकते हैं. इसमें डुअल कूलिंग टेक्नोलॉजी, स्मार्ट डायग्नोसिस सिस्टम, ऑटो क्लिन, स्पीड मोड जैसे कई फीचर मिलते हैं.
1.5 टन की क्षमता वाला Whirlpool AC आकर्षक डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसे आप 32,990 रुपये में ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. इस पर 47 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. Whirlpool का इन्वर्टर स्प्लिट एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इसमें वैरियेबल स्पीड कंप्रेशर, डस्ट फिल्टर, डिह्यूमिडिफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
अगर आपका बजट कम है, तो Amazon Basics के एयर कंडीशनर को खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन सेल में आप 1 टन की क्षमता और 3 स्टार रेटिंग वाले इन्वर्टर स्प्लिट एसी को 47 परसेंट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. सेल में यह एसी 24,499 रुपये में मिल रहा है. इस अफोर्डेबल एसी में आपको चार स्टेज फ्लिट्रेशन सिस्टम और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी मिलती है.