scorecardresearch
 

Amazon पर चल रही है नई सेल, TV पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, कीमत 5,499 रुपये से शुरू

Amazon TV Saving Days Sale शुरू हो गई है. ये सेल 15 नवंबर तक चलेगी. इस दौरान टीवी पर बंपर छूट दी जा रही है. आप कई ब्रांड्स के टीवी को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल के दौरान 6 हजार रुपये से भी कम कीमत पर नया टीवी बेचा जा रहा है.

Advertisement
X
Westinghouse के TV पर भी भारी छूट
Westinghouse के TV पर भी भारी छूट

Amazon पर नई सेल शुरू हो गई है. कंपनी ने इस सेल का नाम Amazon TV Saving Days Sale रखा है. जैसा की नाम से ही साफ है, इस सेल में  TV को बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है. कंपनी इसमें स्मार्ट  TV और नॉर्मल TV को काफी सस्ते में बेच रही है. 

Advertisement

सेल के दौरान यूजर्स को बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. कंज्यूमर्स सेल के दौरान ऐमेजॉन कूपन्स, फास्ट डिलीवरी, 24 महीने तक के लिए नो कॉस्ट EMI और दूसरे फायदे ले सकते हैं. बायर्स को क्रेडिट कार्ड के साथ इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. 

Amazon की इस सेल के दौरान Amazon Basics के टीवी को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. इसके 43-इंच स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी को आप 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप Acer ब्रांड का 40-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

सेल में भारी छूट

Amazon TV Saving Days Sale में सैमसंग और दूसरे ब्रांड्स के टीवी पर भी भारी छूट दी जा रही है. सेल में Samsung की Wondertainment सीरीज टीवी की कीमत 13,390 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा LG के 32-इंच स्क्रीन वाले टीवी को 13,390 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Advertisement

यूएस की कंपनी Westinghouse भी कई टीवी को सस्ते में बेच रही है. Westinghouse UHD 4K TV पर कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है. 15 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में Westinghouse अपने 24-इंच के टीवी मॉडल को 5,499 रुपये में बेच रहा है. 

इसमें 20W स्पीकर आउटपुट, 2 स्पीकर्स और एक ऑडियो इक्वेलाइजर और ऑटोमैटिक वॉल्यूम लेवल ऑडियो फीचर्स दिए गए हैं. इसमें HD Ready डिस्प्ले 1366 x 768 स्क्रीन रेज्योलूशन के साथ दिया गया है. जबकि इसके 32-इंच मॉडल की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. दूसरे ब्रांड्स और  मॉडल्स पर भी आप छूट का फायदा उठा सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement