scorecardresearch
 

टच से कंट्रोल होगा टीवी, बड़े काम का है यह गैजेट, 529 रुपये में खरीद सकते हैं आप

Touch Control TV Remote: टीवी के साथ आने वाले वाले रिमोट्स में ज्यादा फंक्शन नहीं होते हैं. स्मार्ट टीवी के रिमोट्स में भले ही कुछ ऐप्स के लिए अलग से बटन्स मिलते हैं, लेकिन पासवर्ड एंटर करने के लिए यूजर्स को वर्चुअल कीबोर्ड यूज करना पड़ता है. टीवी पर वर्चुअल की-बोर्ड इस्तेमाल करना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा प्रोडक्ट लेकर आए हैं, जिसमें आपको कई खास फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
बड़े काम का है ये TV Remote
बड़े काम का है ये TV Remote

टीवी अब भले ही स्मार्ट टीवी हो गए हैं, लेकिन इनके रिमोट के साथ अभी भी कुछ समस्याएं हैं. खासकर स्मार्ट टीवी के साथ ये दिक्कतें कुछ ज्यादा ही हैं. स्मार्ट टीवी में आपको Wi-Fi कनेक्ट करने से लेकर ऐप्स में लॉगइन तक के लिए की-बोर्ड इस्तेमाल करना होता है. टीवी रिमोट में आपको बहुत ज्यादा बटन्स नहीं मिलती हैं.

Advertisement

ऐसे में की-बोर्ड यूज करना बहुत मुश्किल काम लगता है. वैसे तो कुछ टीवी स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाते हैं. ऐसे टीवी को ऑपरेट करना आसान होता है.

मगर जिन टीवी में यह ऑप्शन नहीं मिलता. उनमें इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हम ऐसे किसी प्रोडक्ट की तलाश में थे, जो इस दिक्कत को दूर कर सके. ऐसा ही एक प्रोडक्ट हमारे हाथ लगा है. 

क्या है टचपैड कीबोर्ड वाला रिमोट?

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के कई डिवाइस मौजूद हैं. ऐसा ही एक गैजेट Wireless Touchpad Keyboard है. देखने में यह कीबोर्ड रिमोट किसी गेम कंट्रोलर जैसा है. इसकी मदद से आप अपने टीवी को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं.

कंपनी ने इसके डिस्क्रिप्शन में भी गेमिंग ही लिखा है. यह की-बोर्ड रिमोट कई सारी बटन्स के साथ आता है. पासवर्ड एंटर करना हो या फिर कुछ स्क्रीन स्क्रॉल करनी हो, इस रिमोट की मदद से आप ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं.

Advertisement

टीवी ही नहीं कई चीजों को कर सकता है कंट्रोल

इसका इस्तेमाल आप सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि एंड्रॉयड टीवी बॉक्स, प्रोजेक्टर, टैबलेट, नोटबुक कंट्रोल करने के लिए भी कर सकते हैं. इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसे आप चार्ज कर सकते हैं. 

रिमोट में एक टच पैड मिलता है, जिसकी मदद से आप स्क्रीन को स्क्रॉल कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए आपको किसी ऐप या सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है. बल्कि यह वायरलेस रिमोट और की-बोर्ड की तरह ही कनेक्ट हो जाता है.

कितनी है कीमत?

इस कैटेगरी में आपको कई प्रोडक्ट्स के ऑप्शन मिल जाएंगे. Amazon पर Teconica का BT-78 Mini वायरलेस टचपैड कीबोर्ड 529 रुपये में मिल रहा है. इस प्रोडक्ट को प्लेटफॉर्म पर 3.7 स्टार्स की रेटिंग मिली है.

 

Advertisement
Advertisement