Apple ने बैक-टू-स्कूल सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल में एक्सक्लूसिव डिस्काउंट मिल रहे हैं, जिसका फायदा स्टूडेंट्स, एडुकेटर्स और पैरेंट्स को मिलेगा. ये सेल में सितंबर 2024 तक चलेगी, जिसका फायदा उठाकर आप Mac और iPad डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. ऐपल ने किसी डिवाइस की कीमत की जानकारी नहीं दी है.
सेल में मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर की है. एजुकेशनल बैकग्राउंड से जुड़े लोग इन ऑफर्स को एक्सेस कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
टर्म एंड कंडीशन के मुताबिक, ऐसे यूजर्स जो Mac के साथ चुनिंदा Airpods खरीदते हैं, उन्हें 19,900 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं है कि Mac पर एडिशनल डिस्काउंट भी होगा या सिर्फ इसी ऑफर का फायदा कंज्यूमर्स को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: WWDC24: iPhone से लेकर iPad तक, Apple ने अपने प्रोडक्ट्स के लिए किए ये ऐलान
इस ऑफर का बेनिफिट iMac, MacBook Air और MacBook Pro पर मिल रहा है. इन मैक्स के साथ कंज्यूमर को AirPods 3, AirPods Pro 2 या AirPods Max खरीदना होगा. दोनों प्रोडक्ट्स को कार्ट में ऐड करने पर ऑफर ऑटोमेटिक अप्लाई हो जाएगा.
Mac Mini यूजर्स को AirPods 2, AirPods 3 या AirPods Pro 2 साथ में खरीदना होगा. हालांकि, उन्हें डिस्काउंट कम मिलेगा. कंपनी इन दोनों प्रोडक्ट्स की खरीद पर 12,900 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. iPads की बात करें तो ये ऑफर सीमित है.
यह भी पढ़ें: Apple CEO Tim Cook ने की वाराणसी के इस लड़के से मुलाकात, कोडिंग से हुए इंप्रेस
11-inch और 13-inch के iPad Pro M4 के साथ Apple Pencil Pro या Apple USB-C Pencil खरीदने पर डिस्काउंट मिल रहा है. इस पैकेज को खरीदने पर कंपनी 11,900 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. वहीं iPad Air M2 के साथ इन पेंसिल को खरीदने पर 7,900 रुपये का डिस्काउंट है.
इन ऑफर्स का फायदा हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले बच्चों, शिक्षक या स्टाफ मेंबर और स्टूडेंट्स के पैरेंट्स को मिलेगा. ये ऑफर नए और मौजूदा यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट्स के लिए है. ऐपल स्टोर पर डिस्काउंट पाने के लिए एलिजिबिलिटी प्रूफ देना होगा. इन ऑफर्स का फायदा ऐपल के ऑनलाइन एजुकेशन स्टोर और रिटेल स्टोर पर मिलेगा.