scorecardresearch
 

Apple का बंपर ऑफर, कई हजार के डिस्काउंट पर मिल रहे MacBook और iPad, इन्हें मिलेगा बेनिफिट

Apple Back to School Offer: नया मैकबुक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हों या फिर iPad की, ऐपल के खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने Back to School ऑफर का ऐलान कर दिया है. इस ऑफर के तहत Mac और iPad पर खास ऑफर मिल रहे हैं. हालांकि, इसका फायदा स्टूडेंट्स को ही मिलेगा. आइए जानते हैं विभिन्न MacBook पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement
X
MacBook और iPad पर बंपर डिस्काउंट
MacBook और iPad पर बंपर डिस्काउंट

सस्ते में Apple प्रोडक्ट्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अच्छा मौका है. Apple ने अपनी आधिकारिक साइट पर Back to School सेल का ऐलान कर दिया है. इस ऑफर के तहत आपको iPad, MacBook और दूसरे प्रोडक्ट्स डिस्काउंट पर मिलेंगे. जैसा कि इसके नाम से ही साफ है ये सेल स्टूडेंट्स के लिए हैं. ऐपल का ये ऑफर 2 अक्टूबर तक ही वैलिड है. 

Advertisement

इसके तहत स्टूडेंट्स और रेगुलर कस्टमर्स दोनों ही Mac और iPad की खरीद पर बचत कर सकते हैं. अगर आप स्टूडेंट नहीं हैं, तो भी एक वैलिड स्टूडेंट ID कार्ड दिखाकर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. मसलन आपके घर में कोई स्टूडेंट है, तो उसके नाम पर आपको ये डिस्काउंट मिल जाएगा. 

क्या है ऑफर? 

ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको तमाम ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगा. यहां से MacBook Air (13-inch) M1 को 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसका ओरिजनल प्राइस 99,900 रुपये है. यानी इस MacBook पर आपको 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Flipkart Sale में बंपर ऑफर, अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा MacBook Air M2

M2 चिपसेट वाला MacBook Air आपको सेल से 1,04,900 रुपये में मिल जाएगा. इस मॉडल को भारत में 1,14,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. यानी इस पर भी यूजर्स को 10,000 रुपये की छूट मिल रही है. हाल में लॉन्च हुए M2 चिपसेट वाले MacBook Air 15 पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement

इसे आप सेल से 1,24,900 रुपये में खरीदा सकते हैं, जिसकी कीमत 1,349,00 रुपये है. अगर आप MacBook Pro लेना चाहते हैं, तो 13-inch, 14-inch, और 16-inch मॉडल को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.

इनकी कीमत क्रमशः 1,19,900 रुपये, 1,84,900 रुपये और 2,29,900 रुपये है. इन MacBook का ओरिजनल प्राइस 1,29,900 रुपये, 1,99,900 रुपये और 2,49,900 रुपये है. 

ये भी पढ़ें- Apple iPhone 14 पर जबरदस्त डिस्काउंट, Amazon से Flipkart तक, मिल रहे कई ऑफर

Mac और iPad पर भी है ऑफर

इनके अलावा Apple iMac पर भी छूट मिल रही है. कंपनी के Back to School ऑफर के तहत ये 1,24,900 रुपये में मिल रहा है. Mac mini भी भारी छूट के साथ मिलेगा और इसकी कीमत 49,900 रुपये होगी.

M2 सीरीज चिपसेट वाले Mac Pro और Mac Studio पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. इनके अलावा iPad Air, iPad Pro 11 और iPad Pro 12.9-inch मॉडल को आप क्रमशः 54,900 रुपये, 76,900 रुपये और 1,02,900 रुपये होगी. इसके साथ आपको Apple Pencil भी मिलेगी. Back to school ऑफर में iPhones शामिल नहीं हैं. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement