Apple प्रोडक्ट्स को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. विजय सेल्स पर नई सेल शुरू हुई है, जिसमें iPhone से लेकर MacBook तक पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर Apple Days Sale चल रही है. इसमें iPhone 13, iPhone 14, M1 MacBook Air और दूसरे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है.
सेल में आप HDFC कार्ड पर कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. Vijay Sales में कंज्यूमर्स को नो-कॉस्ट EMI का भी ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा स्टोर लॉयल्टी रिवॉर्ड भी दे रहा है. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
29 अप्रैल से शुरू हुई Apple Days Sale में कंज्यूमर्स को कई प्रोडक्ट्स पर हैवी डिस्काउंट मिलेगा. विजय सेल्स पर ये ऑफर्स 4 मई तक मिलेंगे. यानी सेल 4 मई तक चलेगी. iPhone 13 की ओरिजनल कीमत 69,900 रुपये है, लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद आप 61,490 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसके अलावा 2000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड पर मिलेगा. इसके बाद आप iPhone 13 को 59,490 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं iPhone 14 Plus पर भी आकर्षक ऑफर है. ये हैंडसेट 80,490 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. iPhone 14 को 70,990 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 14 Pro और प्रो मैक्स को क्रमशः 1,20,990 रुपये और 1,31,490 रुपये में खरीद सकते हैं.
यूजर्स को 4000 रुपये का कैशबैक HDFC कार्ड पर भी मिलेगा. अब बात करते हैं मैकबुक की, तो M1 Apple MacBook Air को आप 82,900 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसका M2 वर्जन 1,07,790 रुपये में आता है. MacBook Pro के M2 और M2 Pro मॉडल को आप क्रमशः 1,16,900 रुपये और 1,79,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
लैपटॉप पर 5000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है. सेल से iPad 9th Gen मॉडल को आप 28,490 रुपये और 10th Gen को 41,680 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप iPad Air और दूसरे ऐपल डिवाइसेस को सस्ते में खरीद सकते हैं.