नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 11 पर अच्छा ऑफर मिल रहा है. वैसे तो ये एक पुराना आईफोन है, लेकिन अभी भी लोग इसे खरीद रहे हैं. अगर आप कम बजट में iPhone खरीदना चाहते हैं, तो इस पर अच्छा ऑफर भी मिल रहा है. हैंडसेट को आप Flipkart से खरीद सकते हैं.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये वेबसाइट 37,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है, लेकिन आप चाहें तो इसे 20,499 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि, ये ऑफर सभी वेरिएंट्स पर नहीं मिल रहा है. आइए जानते हैं Apple iPhone 11 पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
वैसे तो Flipkart पर iPhone 11 की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है. मगर आप इसे 20,499 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं. इस पर 17,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. यानी आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके नया आईफोन खरीद सकते हैं.
ये ऑफर फोन के 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहा है. इसके अलावा यूजर्स 5 परसेंट का डिस्काउंट Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी हासिल कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो EMI का भी ऑप्शन चुन सकते हैं.
स्मार्टफोन 1,299 रुपये की शुरुआती EMI पर उपलब्ध है. iPhone 11 फ्लिपकार्ट पर ब्लैक, पर्पल, रेड, वॉइट, ग्रीन और यलो कलर में उपलब्ध है. ध्यान रहे कि किसी भी स्मार्टफोन की एक्सचेंज वैल्यू उसकी मौजूदा कंडीशन पर निर्भर करती है.
Apple iPhone 11 में आपको 6.1-inch का लिक्विड रेटिना LCD HD डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस A13 Bionic चिपसेट के साथ आता है. फोन 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. हालांकि बॉक्स में आपको चार्जर नहीं मिलेगा. हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 12MP वाइड लेंस है. वहीं दूसरा कैमरा 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस है. फ्रंट में भी आपको 12MP का लेंस मिल रहा है.
आप चाहें तो iPhone 13 को भी Flipkart से खरीद सकते हैं. इस फोन पर 17,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. हैंडसेट का बेस वेरिएंट 62,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इसे आप ऑफर के बाद 45,499 रुपये में खरीद सकते हैं.