scorecardresearch
 

iPhone 12 पर कई हजार का डिस्काउंट, सस्ते में खरीद सकते हैं आप, Flipkart पर है ऑफर

Apple iPhone 12 Discount: फ्लिपकार्ट पर कई स्मार्टफोन्स आकर्षक कीमत पर मिल रहे हैं. ऐसा ही एक ऑफर iPhone 12 पर है. इसका फायदा उठाकर आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर iPhone 12 को खरीद सकते हैं. फोन पर एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. आइए जानते हैं iPhone 12 पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
iPhone 12 को सस्ते में खरीद सकते हैं आप
iPhone 12 को सस्ते में खरीद सकते हैं आप

सस्ते में iPhone कौन नहीं खरीदना चाहता है, लेकिन हर बार ऐसा मौका नहीं मिलता है. Flipkart Big Billion Days Sale में यूजर्स को ऐसा मौका मिला था. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अब एक बार फिर आईफोन पर अच्छा ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर के तहत आप सस्ते में iPhone 12 को खरीद सकते हैं. 

Advertisement

साल 2020 में लॉन्च हुए इस आईफोन पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप, दमदार प्रोसेसर और 5G सपोर्ट जैसे जरूरी फीचर्स मिलते हैं. फोन के बेस वेरिएंट को आप 50 हजार रुपये से कम में खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

क्या है आईफोन पर ऑफर?

iPhone 12 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट 48,999 रुपये की कीमत पर आप Flipkart पर फिलहाल उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन पर 7,130 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी ने हैंडसेट को 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. इसके अलावा आपको फोन में एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा, जो iPhone 12 की कीमत को और कम कर देता है. 

कंज्यूमर्स iPhone 12 पर मिल रहे बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 12 पहले 56,129 रुपये की कीमत पर लिस्ट था, जो डिस्काउंट के बाद 48,999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा आप 17,500 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं, जो चुनिंदा फोन्स पर मिल रहा है. 

Advertisement

फ्लिपकार्ट पर एडिशनल 10 परसेंट का डिस्काउंट फेडरल बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है. फोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 53,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट 61,999 रुपये में मिल रहा है. 

क्या हैं इसके फीचर्स? 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन 6.1-inch के OLED पैनल के साथ आता है. इसमें Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है, जिसकी प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का इस्तेमाल किया गया है. हैंडसेट A14 Bionic चिपसेट पर काम करता है. हैंडसेट 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है. 

ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 12MP का वाइड एंगल लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट IP68 रेटिंग के साथ आता है. बॉक्स में आपको चर्जर नहीं मिलेगा, सिर्फ लाइटनिंग केबल दी गई है. इसमें आपको 17 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है.

Advertisement
Advertisement