सस्ते में iPhone खरीदना चाहते हैं, तो iPhone 14 पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. हाल में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन का Yellow कलर एडिशन भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट पर भी आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. इस iPhone को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के सस्ते में खरीद सकेंगे.
iPhone 14 के इस कलर वेरिएंट को आप टेम्परेरी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर भी मिल रहा है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
ऐपल का ये डिवाइस डिस्काउंट के बाद 71,999 रुपये में मिल रहा है. ये कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ब्रांड ने स्मार्टफोन को 79,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. अगर आप HDFC बैंक कार्ड यूज करेंगे, तो आपको एडिशनल 4000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.
यही ऑफर हैंडसेट के 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर भी मिलेगा. इस वेरिएंट को आप 77,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे. स्मार्टफोन को Flipkart Axis Bank कार्ड डिस्काउंट ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं.
हालांकि, फोन के स्टैंडर्ड कलर वेरिएंट को आप 67,999 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि इसका रेड वेरिएंट 66,999 रुपये में मिल रहा है. स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जो iPhone 14 एक लेटेस्ट ऑप्शन हो सकता है. हालांकि, iPhone 14 और iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन्स के फीचर्स में ज्यादा अंतर नहीं है. दोनों के डिजाइन और फीचर्स लगभग एक जैसे हैं, लेकिन iPhone 14 में आपको लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलता रहेगा.
हैडसेट 6.1-inch के Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट में A15 Bionic प्रोसेसर मिलता है. ये सभी फीचर्स आपको iPhone 13 में भी मिलते हैं.