iPhone को काफी प्रीमियम स्मार्टफोन माना जाता है. दुनियाभर में लोग iPhone के दिवाने रहते हैं. लेकिन, प्रीमियम होने की वजह से इसकी कीमत भी ज्यादा होती है. अभी तक iPhone 13 या iPhone 12 पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा था. लेकिन, कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन पर भी भारी छूट दी जा रही है.
Apple ने इस साल iPhone 14 को लॉन्च किया था. ये कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इस फोन पर छूट दी जा रही है. इस स्मार्टफोन में Apple A15 Bionic चिपसेट 6 कोर के साथ दिया गया है. ऐसे में अगर आप iPhone 14 लेने की सोच रहे हैं तो अभी बढ़िया मौका है.
भारत में आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये
ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर अभी Black Friday सेल चल रही है. इस सेल में iPhone 14 को डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है. कंपनी ने इस फोन को 2,500 रुपये की छूट के साथ लिस्ट किया है. इसको भारत में 79,900 रुपये में पेश किया गया है.
अब छूट के बाद इसकी कीमत साइट पर 77,400 रुपये दिख रही है. कंपनी इसके साथ बैंक ऑफर भी दे रही है. इससे 5 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. HDFC बैंक कार्ड नॉन EMI या क्रेडिट-डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
एक्सचेंज ऑफर का भी मिल रहा है फायदा
आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर इस फोन की कीमत को और भी कम कर सकते हैं. कंपनी ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान इस फोन पर 20,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. आप एंड्रॉयड या पुराना iPhone एक्सचेंज कर सकते हैं.
हालांकि, फाइनल प्राइस फोन की कंडीशन और और मॉडल पर डिपेंड करेगा. अगर आप अच्छी कंडीशन के साथ एक बढ़िया फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको ज्यादा एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर इसकी कीमत कम होकर लगभग 50 हजार रुपये हो जाती है.