ऐपल ने नई iPhone 14 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस बार भी चार नए मॉड्ल लॉन्च किए हैं. हालांकि, लेटेस्ट सीरीज में मिनी वर्जन को हटा दिया गया है. ऐपल ने प्लस वेरिएंट जोड़ा है. खौर हर बार की तरह नए आईफोन्स के लॉन्च होते ही पुराने की कीमत कम हुई है. iPhone 14 सीरीज के आते ही iPhone 13 सीरीज सस्ती हो गई है.
अगर आप नया iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 13 सीरीज पर विचार कर सकते हैं. ना सिर्फ इस सीरीज की कीमत कम हुई है, बल्कि Flipkart-Amazon पर आने वाली सेल्स का फायदा भी आपको मिल सकता है. वहीं iPhone 11 को कंपनी ने डिसकंटीन्यू कर दिया है. आइए जानते हैं iPhone 13 सीरीज की नई कीमत.
Apple ने iPhone 14 सीरीज के लॉन्च होते ही पुराने फोन्स की कीमत घटा दी है. अब आप iPhone 13 Mini को 64,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे, यह कीमत फोन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं iPhone 13 को आप 69,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस है. iPhone 12 के 64GB वेरिएंट की कीमत 59,990 रुपये हो गई है.
वैसे iPhone 13 खरीदना एक फायदे का सौदा हो सकता है. नए आईफोन के साथ आपको कुछ ही फीचर्स नए मिलेंगे, लेकिन खर्च काफी ज्यादा करना होगा. नए आईफोन में भी आपके iPhone 13 वाला डिजाइन, कैमरा और प्रोसेसर मिलेगा. ऐसे में पुराने डिवाइस को कम कीमत पर खरीदना बेहतर ऑप्शन है.
iPhone 13 में आपको A15 Bionic चिपसेट मिलता है. हैंडसेट 12MP + 12MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें आपको बॉक्सी डिजाइन दिया गया है. हैंडसेट फ्रंट में 12MP कैमरा के साथ आता है. iPhone 13 Mini में भी आपको यही फीचर्स मिलेंगे. दोनों में सिर्फ स्क्रीन साइज का अंतर है.