Apple iPhone 14 सीरीज जल्द ही सेल पर आने वाली है. पिछले हफ्ते लॉन्च हुई इस सीरीज में कंपनी ने चार स्मार्टफोन- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए हैं. ये सभी स्मार्टफोन 16 सितंबर को सेल पर आएंगे. इसमें कंज्यूमर्स को कुछ ऑफर्स मिलेंगे, जिससे आप हैंडसेट को सस्ते में खरीद सकेंगे.
iPhone 14 को फिलहाल आप प्री-बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जिन कंज्यूमर्स ने आईफोन 14 को एडवांस में बुक किया है, उन्हें 16 सितंबर से डिलीवरी मिलनी शुरू हो जाएगी. हालांकि, प्रीबुकिंग के वक्त कंज्यूमर्स को फुल पेमेंट करनी होगी.
अगर आप iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को बुक करते हैं, तो आपको 79,900 रुपये बुकिंग के वक्त ही देने होंगे. कंपनी कुछ डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है. ये ऑफर्स सभी को नहीं मिलेंगे. iPhone 14 ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट समेत कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC कार्ड पर 6 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. अगर आप Apple iPhone 14 को ऐमेजॉन से खरीदते हैं, तो 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके बाद स्मार्टफोन की कीमत 73,900 रुपये तक आ जाती है.
इसके अलावा कंज्यूमर्स एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकेंगे. Flipkart और Amazon दोनों ही प्लेटफॉर्म पर iPhone 14 एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध होगा. हालांकि, किसी भी फोन की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है. फोन में डेंट या कोई और दिक्कत होती है, तो उसकी वैल्यू कम हो जाएगी.
कीमत की बात करें तो iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. यह कीमत बेस वेरिएंट यानी 128GB स्टोरेज की है. वहीं इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट 89,900 रुपये में आता है. 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,09,900 रुपये है.