Apple ने अपना नया मैकबुक लॉन्च कर दिया है, जो काफी वक्त से चर्चा में था. हम बात कर रहे हैं Apple MacBook Air 15-inch की, जिसे कंपनी ने WWDC 2023 इवेंट में लॉन्च किया है. इस लैपटॉप के लॉन्च होते ही कंपनी ने अपने MacBook Air 13-inch को सस्ता कर दिया है.
हाल में लॉन्च हुए मैकबुक एयर की कीमत 1,34,900 रुपये है. भारत में ये डिवाइस 13 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस लैपटॉप की लॉन्चिंग के वक्त ही कंपनी ने 13-inch वाले मॉडल की कीमतों में कटौती का भी ऐलान किया है. आइए जानते हैं Apple MacBook Air 13-inch की कीमत और दूसरे फीचर्स.
ऐपल ने MacBook Air M2 को भारत में 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. इसके टॉप वेरिएंट यानी 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,49,900 रुपये है. कीमतों में कौटती के बाद इस लैपटॉप का दाम 1,14,900 रुपये से शुरू होगा. ये कीमत डिवाइस के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
वहीं इसका 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,44,900 रुपये में आता है. नई कीमतें ऐपल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर रिफ्लेक्ट हो रही हैं. हालांकि, MacBook Air M1 की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
13-inch स्क्रीन साइज वाले MacBook Air M2 को कंपनी ने MacBook Air M1 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है. इसमें 13.6-inch लिक्विड रेटीना डिस्प्ले मिलता है, जो 500 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. ये डिवाइस M2 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
इस लैपटॉप में मैजिक की-बोर्ड दिया गया है. इसके अलावा यूजर्स को फोर्स टच ट्रैकपैड मिलता है. लैपटॉप 1080p फेसटाइम HD कैमरा, टच आईडी, चार स्पीकर सिस्टम, दो थंडरबोल्ट पोर्ट के साथ आता है. इसे पावर देने के लिए 52.6Wh की बैटरी दी गई है. लैपटॉप 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.