scorecardresearch
 

सेल से पहले सस्ता हुआ Apple MacBook Air M2, लगभग 30 हजार रुपये कम हुई कीमत

Apple MacBook Air M2 Price: फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर फेस्टिवल सेल शुरू होने वाली हैं. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर 8 अक्टूबर से सेल शुरू होंगी. सेल से पहले कंपनियों ने कुछ ऑफर्स को टीज करना शुरू कर दिया है. इस ऑफर के तहत तमाम प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहे हैं. ऐसा ही एक ऑफर Apple MacBook Aur M2 पर मिल रहा है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Apple MacBook Air M2 पर कई हजार का है डिस्काउंट
Apple MacBook Air M2 पर कई हजार का है डिस्काउंट

Apple MacBook Air M2 पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है. आप इस लैपटॉप को कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. सेल्स का मौसम आ गया है और ऑफर्स की बरसात होने लगी है. सभी ब्रांड्स के ऑफर्स रिवील हो रहे हैं और कुछ प्रोडक्ट्स सेल से पहले ही डिस्काउंट पर आ चुके हैं. 

Advertisement

ऐसा ही एक प्रोडक्ट Apple MacBook Air M2 है, जिसे आप 90 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. ये लैपटॉप Flipkart पर मिल रहा है और आप इसे सेल से पहले सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

कितना है डिस्काउंट? 

13-inch स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप की कीमत 1,19,900 रुपये है. इसकी कीमत को पहले ही 5000 रुपये कम कर दिया गया है. फ्लिपकार्ट से आप इस लैपटॉप को सस्ते में खरीद सकते हैं. Flipkart Sale 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है. सेल से पहले ये लैपटॉप 94,990 रुपये में मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें- ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में पास हुए iPhone 15 और iPhone 15 Plus, फेल हुआ सबसे महंगा मॉडल

ये कीमत डिवाइस के रिटेल प्राइस से काफी कम है. यहां तक की इस पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. बैंक ऑफर का फायदा उठाकर आप 5000 रुपये अतिरिक्त बचा सकते हैं. यानी ये डिवाइस आपको 90 हजार से कम में मिल जाएगा. बैंक ऑफर Axis Bank कार्ड और HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है. 

Advertisement

सेल में इस तरह के ऑफर्स मिलते रहते हैं, लेकिन इस तरह के ऑफर्स के साथ दिक्कत होती है इनके मिलने के वक्त की. कई बार ये ऑफर्स स्टॉक के साथ खत्म हो जाते हैं. यानी जितनी देर स्टॉक रहेगा, उतनी ही देर आपको इस ऑफर का फायदा मिल पाएगा. 

क्या आपको खरीदना चाहिए? 

MacBook Air M2 को कंपनी ने पिछले साल यानी 2022 में लॉन्च किया था. ये लैपटॉप M1 चिपसेट वाले MacBook Air के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हुआ था. ऐपल ने लॉन्च इवेंट में बताया था कि नया लैपटॉप पुराने वर्जन के मुकाबले CPU परफॉर्मेंस में 18 परसेंट ज्यादा तेज है. इसमें आपको 13-inch का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है. 

ये भी पढ़ें- iPhone 15 Pro से यूजर्स हुए परेशान, स्क्रैच्स, ओवर हीटिंग और खराब एलाइनमेंट की शिकायत

इसे आप अलग-अलग रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में खरीद सकते हैं. डिवाइस 2TB तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है. कंपनी का दावा है कि इसमें 18W का बैटरी बैकअप मिलता है. इसके साथ आपको 67W का चार्जर अलग से खरीदना होगा. अगर आप एक दमदार लैपटॉप चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. इस कीमत पर ये लैपटॉप एक अच्छा ऑप्शन बन जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement