अगर आप भी नया iPhone खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है. Apple यूजर्स को iPhone खरीदने पर शानदार ऑफर दे रहा है. कंपनी यूजर्स को Trade-in करने पर एक्स्ट्रा क्रेडिट दे रही है. ये ऑफर कल यानी 31 मई तक ही वैलिड है.
आपको बता दें कि Trade-in से यूजर्स अपने पुराने फोन के बदले नया फोन खरीद सकते हैं.इस ऑफर से यूजर्स iPhone को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस ऑफर में बायर्स किसी भी Android या iPhone को एक्सचेंज करके नए iPhone खरीदने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं.
कंपनी 5,200 रुपये से लेकर 49,700 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू दे रही है. आईफोन पर बेहतर एक्सचेंज वैल्यू दी जा रही है. Trade-in प्रोसेस पूरा होने के बाद आप नया iPhone खरीद सकते हैं. ये ऑफर Apple India ऑनलाइन स्टोर पर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- iPhone 14 लॉन्च से पहले iPhone 13 हुआ बेहद सस्ता, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, ये है ऑफर
Trade-in ऑर्डर करने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि ये सर्विस आपके शहर में उपलब्ध है या नहीं. कंपनी पिकअप और डिलीवरी फैसिलिटी कई प्रमुख शहरों में दे रही है.
Apple एक्स्ट्रा Trade-in क्रेडिट ऑफर
Apple एक्स्ट्रा Trade-in क्रेडिट ऑफर लेने के लिए यूजर्स को कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं. इसमें फोन ब्रांड नेम और IMEI नंबर जैसी डिटेल्स शामिल हैं. इन डिटेल्स को ऐड करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक्सचेंज वैल्यू दिखाई देगी.
एक्सचेंज ऑर्डर देने के बाद कस्मटर एग्जीक्यूटिव आपकी लोकेशन से फोन को पिकअप कर लेंगे. उसी टाइम आपको नया आईफोन भी दे दिया जाएगा. ऐपल कस्मटर एग्जीक्यूटिव स्मार्टफोन की फिजिकल कंडीशन को चेक करेंगे. आपके पुराने फोन की कंडीशन के आधार पर एक्सचेंज वैल्यू कम की जा सकती है.
Apple trade-in में लगभग सभी आईफोन को एक्सचेंज किया जा सकता है. इसके अलावा आप Samsung, Xiaomi, OnePlus और दूसरे ब्रांड के फोन को भी एक्सचेंज कर सकते हैं.