scorecardresearch
 

Apple Watch जैसा डिजाइन, दाम 1000 से भी कम, Amazon पर मिल रही स्मार्टवॉच

Amazon Sale: कम बजट में स्मार्टवॉच चाहते हैं, तो Amazon पर कई ऑफर मिल रहे हैं. ऐमेजॉन पर चल रही सेल में आप 1000 रुपये से भी कम कीमत पर स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. इसमें आपको कैमरा कंट्रोल, स्पोर्ट्स मोड, SpO2, हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. Gionee की इस वॉच को आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. इन दिनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल चल रही है. इसका भी आप फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement
X
Apple Watch जैसे डिजाइन वाली सस्ती स्मार्टवॉच
Apple Watch जैसे डिजाइन वाली सस्ती स्मार्टवॉच
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon पर मिल रही सस्ती स्मार्टवॉच
  • 1000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं आप
  • मल्टीपल सपोर्ट्स मोड और कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं

पिछले कुछ सालों में लोगों ने फिटनेस ट्रैकर और स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल बढ़ा दिया है. खासकर कोरोना वायरस महामारी के बाद इस तरह के प्रोडक्ट्स का यूज बढ़ा है. अगर आपका बजट 2 हजार रुपये तक है, तो आपको कई स्मार्ट वॉच का ऑप्शन मिलता है. मगर इससे कम कीमत में ऑप्शन कम हो जाते हैं. 

Advertisement

खासकर अगर आपका बजट हजार रुपये या इससे कम हो. Gionee का नाम आपने सुना होगा. किसी जमाने में इस ब्रांड के स्मार्टफोन टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में उपलब्ध थे. हालांकि, इसकी वॉच आपको अफोर्डेबल प्राइस पर मिल रही है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स. 

Gionee STYLFIT GSW5 Pro की कीमत 

इस स्मार्टवॉच को आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. Amazon पर Gionee STYLFIT GSW5 Pro स्मार्टवॉच ब्लैक, गोल्ड और रोज कलर में उपलब्ध है. इसकी कीमत 999 रुपये से शुरू है. इस पर आपको कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा. हालांकि, आप Amazon पर मिल रहे सेल डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. 

ऐमेजॉन पर ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल चल रही है. 6 अगस्त से शुरू हुई यह सेल 10 अगस्त तक चलेगी, जिसमें आप विभिन्न आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल में SBI कार्ड पर 10 परसेंट का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है.

Advertisement

क्या हैं फीचर्स? 

कम कीमत में टच स्क्रीन, हार्ट रेट मॉनिटर और IP68 रेटिंग वाली यह वॉच अच्छी डील है. Gionee STYLFIT GSW5 Pro में 1.69-inch का 2.5 कर्व्ड IPS फुल टच स्क्रीन मिलता है.

इसमें आपको SpO2, हार्ट रेड मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, कैलोरी मीटर और पेडोमीटर जैसे ऑप्शन मिलते हैं. Gionee की यह स्मार्टवॉच रिमोट कैमरा फीचर के साथ आती है. इसमें कॉल और सोशल मीडिया ऐप्स के लिए नोटिफिकेशन अलर्ट मिलेगा.

स्मार्टवॉच पर आपको वॉट्सऐप, SMS, ईमेल और फेसबुक जैसे ऐप्स के नोटिफिकेशन मिलेंगे. वॉच IP68 रेटिंग वाली है. इसमें आपको 100 से ज्यादा वॉच फेस का ऑप्शन मिलेगा.  

Advertisement
Advertisement