Apple Watch Series 9 को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. इस वॉच को Apple Watch Ultra 2 और iPhone 15 लाइन-अप के साथ पेश किया गया था. डिजाइन के मामले में सीरीज 9 काफी हद तक Apple Watch Series 8 जैसी ही है, लेकिन फीचर्स के मामले में ये काफी अलग है.
इस वॉच में डबल टैप फीचर मिलता है, जो साल 2023 के मॉडल्स के लिए एक्सक्लूसिव है. Apple Watch Series 9 दो साइज- 41mm और 45mm में आती है. इसमें GPS और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. इस वॉच को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. इस पर कई हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
ऐपल Watch Series 9 की कीमत 41,900 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत वॉच के 41mm GPS वेरिएंट की है. इस मॉडल को आप Flipkart से 32,999 रुपये में फिलहाल खरीद सकते हैं. यानी आप 8,901 रुपये की बचत कर सकते हैं. वहीं 45mm वेरिएंट पर भी ऑफर है.
यह भी पढ़ें: Apple MacBook Air M3 भारत में लॉन्च, ये हैें फीचर्स और कीमत, 18 हजार तक की मिल रही छूट
45mm Apple Watch Series 9 GPS मॉडल को आप Flipkart से 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 20 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. ये वॉच 44,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई थी. इस डिस्काउंट के बाद आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट्स भी हासिल कर सकते हैं.
Apple Watch Series 9 को आप 41mm और 45mm डिस्प्ले साइज में खरीद सकते हैं. इसमें ऐपल S9 SiP चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. डिवाइस Watch OS 10 के साथ आता है. कंपनी की मानें तो सिंगल चार्ज में ये वॉच 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है. इसमें कंपनी ने डबल टैप फीचर को जोड़ा है.
यह भी पढ़ें: Apple Electric Car: 10 साल का इंतज़ार... तगड़ा रिसर्च और बंद हो गया स्टीव जॉब्स का विजन प्रोजेक्ट, जानिए क्या है वजह
इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी कॉल का जवाब दे सकते हैं या उसे डिस्कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा टाइमर रोकना, अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा ऐक्सेस और कई दूसरे फीचर्स को यूजर्स अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर को छूकर कंट्रोल कर पाएंगे. ये फीचर पुरानी वॉच्स में नहीं मिलेगा.