Asus ने हाल में ही भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Asus 8z लॉन्च किया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. इस हैंडसेट की आज यानी 7 मार्च को पहली सेल है. फोन दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
ब्रांड का लेटेस्ट हैंडसेट 5.9-inch के डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है. स्मार्टफोन को आप Flipkart से आज दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं. हैंडसेट दो कलर ऑप्शन Horizon Silver और Obsidian Black में आता है. हालांकि, इस फोन पर फिलहाल कोई Discount ऑफर नहीं मिल रहा है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला Asus 8z स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड ZenUI 8 पर काम करता है. इसमें 5.9-inch का Full HD+ Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 8GB RAM के साथ आता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो ब्रांड ने इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट 128GB स्टोरेज के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, GPS, NFC, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक होल मिलता है.
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. हैंडसेट स्टीरियो स्पीकर और ट्रिपल माइक्रोफोन के साथ आता है. इसमें 4000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. हैंडसेट IP68 रेटिंग वाला है.